New Railway Line: हरियाणा और UP के बीच बिछेगी नई हाई स्पीड रेलवे लाइन, दोनों राज्यों के बीच सफर होगा आसान

New High Speed Railway Line
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
New High Speed Railway Line: हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच नई हाई स्पीड रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट को लेकर बैठक में भी मंजूरी मिल गई है। 

New High Speed Railway Line: हरियाणा के लोगों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच नई हाई स्पीड रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। हरियाणा और उत्तर प्रदेश जल्द एक हाई स्पीड रेल कॉरिडोर से जुड़ जाएंगे। बताया जा रहा है कि इस हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर की कुल लंबाई 135 किलोमीटर होगी। जिसके तहत हरियाणा में 48 किलोमीटर और यूपी में 87 किलोमीटर ट्रैक बिछाने की योजना है।

प्रोजेक्ट को लेकर लखनऊ में बैठक

जानकारी के मुताबिक, रेलवे मंत्रालय और दोनों राज्यों की साझेदारी की वजह से EORC प्रोजेक्ट को लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में लखनऊ में बैठक हुई थी। इस बैठक में प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा हुई थी। बैठक में अधिकारियों की ओर से प्रोजेक्ट को मंजूरी भी दे दी गई है। हाई स्पीड रेलवे लाइन बिछ जाने से दोनों राज्यों के बीच सफर आसान बनेगा। इसके अलावा लॉजिस्टिक्स प्रेशर और ट्रैफिक बोझ भी कम हो जाएगा।

कौन-कौन से जिले कवर होंगे ?

ऐसा कहा जा रहा है कि इस रेलमार्ग को शहरी आबादी से बाहर बनाया जाएगा। पहले इसे गाजियाबाद शहर के भीतर लाने की योजना बनाई गई थी, लेकिन इसे बाद में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के बाहर बनाने का फैसला लिया गया है। यह रूट पलवल से सोनीपत तक जाएगा। इसके अलावा गाजियाबाद बागपत, गौतमबुद्धनगर फरीदाबाद और सोनीपत जैसे जिले भी कवर होंगे।

Also Read: फरीदाबाद की 50 साल पुरानी आइसक्रीम शॉप, नोएडा से लेकर दिल्ली तक स्वाद के चर्चे

कॉरिडोर पर 15 रेलवे स्टेशन होंगे

ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस पूरे कॉरिडोर पर 15 रेलवे स्टेशन होंगे। जिनमें दोनों राज्यों के 6-6 स्टेशन शामिल होंगे। हरियाणा के स्टेशन मल्हा मजारा, जाथेरी, भैएरा बाकीपुर, छांयसा, जवान, फतेहपुर बिलौच इन स्टेशनों के ज़रिए गाजियाबाद नोएडा बागपत सोनीपत और फरीदाबाद जैसे क्षेत्रों को सीधी और तेज रेल कनेक्टिविटी मिलेगी।

Also Read: अंबाला की अनाज मंडी में अटल किसान कैंटीन की शुरूआत, अनिल विज बोले- कम कीमत पर मिलेगा भरपेट खाना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story