हरियाणा में एनआईए की रेड़, भिवानी के ट्रांसपोर्टर और सोनीपत की शराब फैक्ट्री में छापा, आतंकी व गैंगस्टर गतिविधियों में कार्रवाई

NIA raid
X
भिवानी व सोनीपत मेंं एनआईए की रेड, भिवानी में ट्रॉसपोर्ट के घर खड़ी एनआईए की एंबुलेंस व गाड़ी।
भिवानी के गांव दरियापुर ढ़ाणी में एक ट्रांसपोर्टर व सोनीपत के गांव जाहरी की एक शराब फैक्ट्री मंं एनआईए ने मंगलवार सुबह दबिश दी।

सोनीपत/भिवानी। मंगलवार सुबह आतंकी व गैगस्टरों से जुड़े मामले में एनआईए की टीम ने भिवानी के सिवानी में ट्रांसपोर्टर कारोबारी अनिल कुमार के घर गांव दरियापुर ढाणी पहुंची। इसी प्रकार से फरीदकोट के कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी की सोनीपत के गांव जाहरी स्थित शराब फैक्ट्री में एनआईए की टीम ने दबिश दी। एनआईए की दस्तक से आसपास व कारोबारियों से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया। एनआईए ने मंगलवार को हरियाणा के अलावा पंजाब, राजस्थान, चंडीगढ़ व मध्यप्रदेश सहित देश के अलग अलग हिस्सों में एक साथ 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की।

पानी की टंकी और कपास के गोदाम भी खंगाले

भिवानी के सिवानी क्षेत्र के गांव ढाणी दरियापुर के एक घर में एनआईए की टीम ने मंगलवार अल सुबह चार बजे छापामारी कर दी। एनआईए की टीम एक एंबुलेंस और एक फार्चूनर गाड़ी में पहुंची, जिसमें 15 से अधिक सदस्य शामिल रहे। टीम ने घर की छत पर बनी पानी की टंकी और कपास के गोदाम तक खंगाल डाले। वहीं सिवानी पुलिस थाना के कार्यवाहक एसएचओ की टीम भी बाहर तैनात रही। टीम ने क्यों छापामारी की, अभी तक इसकी कोई भनक नहीं लगी है।

गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करता है अनिल

ढाणी दरियापुर निवासी नागर सिंह गांव में ही खेतीबाड़ी करता है और उसकी मकान पर ही किराना की दुकान भी है। उसका बड़ा बेटा 22 वर्षीय अनिल गुरुग्राम में ट्रांसपोर्ट में काम करता है और छह माह में एक बार ही घर आता है। वहीं उसका छोटा बेटा सुनील हिसार के एक कॉलेज में बीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है। छापामारी के वक्त नागर सिंह, उसकी पत्नी और छोटा बेटा सुनील मौजूद था।

अलसुबह मिली थी सूचना, घर के अंदर चल रही कार्रवाई

घर के अंदर एनआईए टीम की कार्रवाई जारी है वहीं सिवानी पुलिस थाना के कार्यवाहक एसएचओ प्रेम सिंह ने बताया कि उनके पास अल सुबह एनआईए टीम के यहां पहुंचने की सूचना मिली थी। फिलहाल टीम अपनी जांच में जुटी है। आतंकवादी और गैंगस्टर गतिविधियों के चलते चार राज्यों पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में 30 स्थानों पर एनआईए ने छापेमारी की है।

जाहरी शराब फैक्ट्री में पहुंची एनआईए

सोनीपत में मंगलवार सुबह करीब 6 बजे एनआईए की टीम गांव जाहरी स्थित एक शराब फैक्ट्री में पहुंची। एनआईए ने पंजाब के फरीदकोट के कोटकपूरा में नरेश कुमार उर्फ गोल्डी के घर पर भी छापेमारी की। सोनीपत में इससे पहले भी एनआईए की टीम कई बार छापेमारी कर चुकी है। सुबह करीब 6 बजे पहुंची टीम में 11 से 12 अधिकारी शामिल बताए जा रहे हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story