हरियाणा: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी के चलते एक बार फिर से न्यूनतम पारा घटने लगा है। दिनभर चलने वाली शीत लहर के कारण लोगों की कंपकंपी छूटती रही। आईएमएडी (IMD) के अनुसार बुधवार को हिसार जिले का बालसमंद और जींद जिले का पांडू पिंडारा प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। बालसमंद के रात्रि पारे ने मंगलवार के मुकाबले 4.0 डिग्री सेल्सियस का गोता लगाया, जिससे बुधवार को न्यूनतम पारा गिरकर 4.5 डिग्री सेल्सिसय पहुंच गया। वहीं जींद के पांडू पिंडारे के न्यूनतम पारे में 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा।
धूप निकलने से लोगों को मिली राहत
जानकारी अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बादलवाई रहने से कुछ दिनों से न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चल रहा था। दो दिनों से दिन में धूप खिलने के कारण अधिकतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है, जबकि मौसम खुश्क रहने व उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि का पारा तेजी से लुढ़क रहा है। बुधवार को दोपहर के समय धूप खिली लेकिन मंगलवार रात से बुधवार अलसुबह तक हाड कंपकंपा (Shiver) देनी वाली ठंड रही। दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य देव की बढ़ती तेज रोशनी ने दिन के समय सर्दी से थोड़ी राहत अवश्य दिलाई।
10 तक मौसम रहेगा खुश्क : डॉ. खीचड़
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में 10 जनवरी तक मौसम आमतौर पर खुश्क रहने की संभावना है। इस दौरान उत्तरी व उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट आने की संभावना है। राज्य के कुछ एक क्षेत्रों में अलसुबह धुंध रहने की संभावना है। परंतु एक और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के आंशिक प्रभाव से 10 जनवरी रात्रि से हवाओं में बदलाव होगा, जिससे उत्तर पूर्वी हवाएं चलने की संभावना से राज्य में 11 व 12 जनवरी को मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बन रही है।