Logo
Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा निकाय में बीजेपी के सामने उम्मीदवारों को टिकट देने को लेकर बड़ी समस्या हो गई है। गुरुग्राम में विरोध के बाद पार्टी ने उम्मीदवारों की नई लिस्ट जारी कर दी है।

Haryana Nikay Chunav 2025: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए टिकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी में घमासान शुरू हो गया है। फरीदाबाद और गुरुग्राम नगर निकाय चुनाव 2025 के लिए पार्टी की ओर से जारी की गई लिस्ट को लेकर बवाल शुरू हो गया था। टिकट न मिलने पर बहुत उम्मीदवारों में आक्रोश भर गया, जिसे देखते हुए बीजेपी ने एक नई लिस्ट जारी कर दी है। इस नई लिस्ट में गुरुग्राम से एक और फरीदाबाद से दो उम्मीदवारों को बदला गया है।

बता दें कि करनाल में भी उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर बगावत शुरू हो गई है। मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण रोड़ ने जनसभा बुलाकर समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। वहीं, अंबाला कैंट नगर परिषद की लिस्ट पर कैबिनेट मंत्री अनिल विज भी शिकायत कर चुके हैं।

बीजेपी ने जारी की नई लिस्ट

गुरुग्राम नगर निगम में कुल 36 वार्ड हैं, जिसमें से बीजेपी ने वैश्य समाज के किसी भी उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया था। इसकी वजह से वैश्य समाज के लोगों ने पार्टी के सामने अपनी नाराजगी जाहिर की। इसके बाद बीजेपी ने वैश्य समाज की नाराजगी को देखते हुए वार्ड नंबर 27 से उम्मीदवार बदल दिया। पार्टी ने यहां से ब्राह्मण समुदाय के उम्मीदवार चंचल कौशिक को टिकट दिया था, लेकिन अब उनका टिकट काटकर पार्टी ने आशीष गुप्ता को दे दिया गया है, जो कि वैश्य समाज से ताल्लुक रखते हैं।

इसके अलावा बीजेपी ने फरीदाबाद के भी दो वार्ड के उम्मीदवारों को बदला गया है। फरीदाबाद के वार्ड नंबर 20 से संदीप पाल छपराणा को नया प्रत्याशी बनाया है, जबकि इससे पहले दीपक बैंसला गुज्जर को टिकट दिया था। वहीं, वार्ड नंबर 29 से पार्टी ने अजय बैंसला को नया प्रत्याशी घोषित किया है, जबकि इससे पहले यहां से विजय बैंसला को टिकट दिया था।

करनाल और अंबाला में भी टिकट को लेकर बवाल

नगर निगम चुनाव में उम्मीदवारों के टिकट को लेकर सिर्फ फरीदाबाद और गुरुग्राम में ही नहीं, बल्कि अंबाला और करनाल में भी विवाद हो रहा है। करनाल में मोहदीनपुर मंडल के उपाध्यक्ष कृष्ण रोड़ ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि वह पिछले 6 साल से बीजेपी के लिए काम कर रहे थे। इसके बाद भी पार्टी ने ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया है, जो कुछ ही महीने पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने उनकी मेहनत को नजरअंदाज कर दिया है। बता दें कि बीजेपी ने करनाल में वार्ड नंबर 3 से राजेश कुमार को टिकट दी है। जबकि कृष्ण रोड़ वहां से वार्ड प्रत्याशी के दावेदार थे।

अंबाला में बीजेपी ने बदले 11 उम्मीदवार

हरियाणा निकाय चुनाव से पहले बीजेपी ने अंबाला सदर नगर निगम वार्ड पार्षद प्रत्याशियों की नई लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें कि पहली लिस्ट आने के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पार्टी से शिकायत की थी, जिसके बाद नई लिस्ट आई है। इसमें अंबाला कैंट नगर परिषद से श्रवण कौर को चेयरमैन का टिकट दिया गया है। इस लिस्ट में कुल 32 वार्डों में से 11 पार्षद उम्मीदवारों के नाम बदले गए है। साथ ही 2 उम्मीदवारों के वार्ड बदल दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: हिसार में प्रवीण पोपली बने BJP मेयर प्रत्याशी: सीएम सैनी बोले- निगम चुनाव में बीजेपी की जीत से बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार

jindal steel jindal logo
5379487