Haryana Railway News: हरियाणा में रेलवे विभाग से यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है। हरियाणा की ओर से चलने वाली 2 ट्रेनों के परिचालन पर कुछ दिनों तक अस्थायी रोक लगा दी गई है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने जानकारी देते हुए बताया कि जिसे टाला नहीं जा सकता ऐसी किसी वजह से भिवानी-प्रयागराज-भिवानी रेल सेवा 11 फरवरी से 13 फरवरी तक आंशिक रूप से रद्द रहेगी। इसके अलावा उन्होंने बताया कि उदयपुर सिटी-मंदसौर-उदयपुर सिटी रेल सेवा भी 17 फरवरी तक प्रभावित रहेगी। जानकारी के मुताबिक, रेलवे के डबलिंग वर्क की वजह से फैसला लिया गया है।
भिवानी-प्रयागराज ट्रेन को आंशिक रूप से किया गया रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे विभाग के मुताबिक, गाड़ी संख्या 14118 वाली ट्रेन भिवानी-प्रयागराज एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल तक संचालित होगी। यह ट्रेन भिवानी से शुरू होती है। बता दें कि कानपुर सेंट्रल से प्रयागराज के बीच इस ट्रेन का संचालन नहीं होगा। वहीं, गाड़ी संख्या 14117 वाली ट्रेन प्रयागराज-भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज की बजाय कानपुर सेंट्रल से भिवानी तक संचालित होगी। यह ट्रेन आंशिक रूप से प्रयागराज से कानपुर सेंट्रल के बीच रद्द रहेगी।
17 फरवरी को बंद रहेगी ये ट्रेन
पश्चिम रेलवे की ओर से रतलाम मंडल के रतलाम-नीमच रेलखंड के हर्कियाखाल-मल्हारगढ़ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसके लिए 17 फरवरी को ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। इसी वजह से रेल सेवा प्रभावित रहेगी। कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाड़ी संख्या 59836 वाली उदयपुर सिटी-मंदसौर ट्रेन 17 फरवरी को आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी। इस ट्रेन का संचालन उदयपुर सिटी से नीमच तक ही होगा। यह ट्रेन नीमच के आगे मंदसौर तक नहीं जाएगी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा में बस ड्राइवर को रील्स देखना पड़ा भारी: हलक में आई 60 यात्रियों की जान, अनिल विज बोले- कार्रवाई करेंगे