हरियाणा के बजट सत्र में बदलाव : 28 तक चलेगा सेशन, 17 मार्च को सीएम नायब सिंह सैनी पेश करेंगे बजट

हरियाणा के बजट से एक दिन पूर्व बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक शाम को आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे। बैठक में तय किया कि 28 मार्च तक बजट सत्र चलेगा।;

Update:2025-03-06 18:31 IST
हरियाणा के बजट से एक दिन पूर्व बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में मौजूद सीएम, मंत्री व विधायक।Ministers and MLAs present in the Business Advisory Committee before the budget of Haryana.
  • whatsapp icon

हरियाणा के बजट सत्र में बदलाव : हरियाणा के बजट से एक दिन पूर्व बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक शाम को आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे। बैठक में तय किया गया कि 28 मार्च तक बजट सत्र चलेगा। बैठक के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने बताया कि बजट सत्र के संभावित शेड्यूल में कुछ बदलाव किया गया है। अब बजट सत्र 25 नहीं 28 मार्च तक चलेगा। होली के त्योहार को देखते हुए विधानसभा में 17 मार्च को बजट पेश होगा। पहले यह 13 मार्च को पेश करना था।

विस अध्यक्ष ने गवर्नर को दिया न्योता

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंदर कल्याण ने बजट सत्र शुरू होने से पहले गुरुवार को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से मुलाकात की। इस दौरान राज्यपाल से उन्होंने बजट सत्र के बारे में चर्चा की। वहीं, बजट से पूर्व सर्वदलीय बैठक का भी आयोजन किया गया। इसमें बजट सत्र को सही ढंग से चलाने, सदन की गरिमा और अनुशासन के लिए सभी से अपील की गई और उनके सुझावों पर भी चर्चा हुई। 

कार्य सलाहकार समिति में यह शामिल

बजट सत्र की समयावधि तय करने के लिए कार्य सलाहकार समिति का गठन किया गया है। विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण इस समिति के पदेन अध्यक्ष हैं। सीएम नायब सिंह सैनी, ऊर्जा मंत्री अनिल विज, संसदीय कार्य मंत्री महिपाल ढांडा, मंत्री कृष्ण कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री व विधायक भूपेंद्र सिंह हुड्डा और गीता भुक्कल इस समिति के सदस्य हैं। हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. कृष्ण लाल मिड्ढा, विधायक सावित्री जिंदल और अर्जुन चौटाला को विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर शामिल किया गया है।

पंजाब चाहे तो नया विस भवन बना ले : सैनी

बजट सत्र के दौरान सदन के पटल पर कई बिल भी रखे जाएंगे। बजट को लेकर सुझाव के लिए खोले गए पोर्टल पर 10 हजार सुझाव मिले हैं। वहीं हरियाणा के नए विधानसभा भवन को लेकर पूछे गए सवाल पर बोलते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पंजाब चाहे तो अपना अलग से नया विधानसभा भवन बना सकता है।

यह भी पढ़ें : Haryana Budget 2025-26: हरियाणा का बजट 2 लाख करोड़ से अधिक का होगा, CM सैनी और क्या सौगात देंगे? जानें यहां

 

Similar News