Logo

Om Prakash Chautala Death: प्रदेश के पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर हरियाणा में तीन दिन का राजकीय शोक रहेगा। इसके लिए सैनी सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए है। जिसके अनुसार 20 से 22 दिसंबर प्रदेश में शोक मनाया जाएगा। वहीं 21 दिसंबर को एक दिन का अवकाश भी घोषित किया गया है। इसलिए शनिवार को सभी सरकारी दफ्तरों की छुट्टी रहेगी। 

ये भी पढ़ेंबीजेपी के सीएम फेस को लेकर अरविंद केजरीवाल ने कसा तंज 

दरअसल, हरियाणा सरकार के आदेश में कहा गया है कि अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला का निधन 20 दिसंबर 2024 को हो गया है। राज्य सरकार ने इस संबंध में तीन दिन का राजकीय शोक मनाने का निर्णय लिया है। शुक्रवार 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक राजकीय शोक रहेगा। इस अवधि के दौरान पूरे हरियाणा राज्य में उन सभी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है। इस अवधि के दौरान सभी राज्य सरकार के समारोह कैंसिल रहेंगे और कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा।

आदेश में आगे कहा गया है कि हरियाणा सरकार ने चौटाला के सम्मान में 21 दिसंबर 2024 को प्रदेश सरकार के सभी कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।

गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में ली अंतिम सांस

बता दें कि इनेलो के चीफ ओम प्रकाश चौटाला का शुक्रवार की सुबह निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 11 बजकर 35 मिनट पर मेदांता की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उपचार के दौरान उनका निधन हो गया है। उनके निधन की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है। वह हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री और सात बार विधायक रहे।

ये भी पढ़ें- Om Prakash Chautala Death: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला नहीं रहे, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस