हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला (89) का शुक्रवार को निधन हो गया है। चौटाला को उनकी राजनीति में मजबूत पकड़ और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अहम योगदान के लिए जाना जाता है। जिसके चलते उनके जीवन से प्रेरित होकर उन पर एक बॉलीवुड फिल्म 10वीं भी बन चुकी है। जिसमें ओपी चौटाला का किरदार अभिषेक बच्चन ने निभाया था।
ये भी पढ़ें- School Bomb Threat: दिल्ली के द्वारका में DPS को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जानें पुलिस की जांच में क्या मिला?
ओम प्रकाश चौटाला हार गए थे पहला चुनाव
जानकारी के मुताबिक, ओम प्रकाश चौटाला पूर्व डिप्टी पीएम चौधरी देवीलाल के बेटे थे। चौटाला का जन्म 1 जनवरी 1935 को सिरसा के डबवाली गांव में हुआ था। पिता के डिप्टी पीएम होने के वावजूद ओपी ने शुरुआती शिक्षा के बाद ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी और राजनीति उन्हें विरासत में मिल गई। उन्होंने पहला चुनाव 1968 में लड़ा था। हालांकि, वह अपना पहला चुनाव हार गए थे।
लेकिन, इसके बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और चौटाला ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया और हाईकोर्ट में याचिका दायर की। इस मामले की एक साल सुनवाई चली। जिसके बाद लालचंद की सदस्यता रद्द कर दी और 1970 में ऐलानबाद सीट पर उपचुनाव हुए। चौटाला ने जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा और वह विधायक चुने गए। वहीं उन्होंने अपना अंतिम चुनाव साल 2005 में रोड़ी विधानसभा से लड़ा था।
आठ साल तिहाड़ जेल में काटी जेल
इसके बाद वह हरियाणा की राजनीति में आगे बढ़ते गए और पांच बार प्रदेश के सीएम रहे। हालांकि, उनकी जिंदगी में टर्निंग पाइंट जब आया तब उन्हें 2013 में शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में जेल भेजा गया। लेकिन, जेल में भी वो शांत नहीं बैठे और उन्होंने 82 साल की उम्र में अपनी पढ़ाई फिर से शुरू की और 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षा पास की। वह करीब आठ साल तक जेल तिहाड़ जेल में रहे। हालांकि, 2 जुलाई 2021 को केंद्र सरकार के एक नियम के तहत रिहा कर दिया गया था।
ये भी पढ़ें- Om Prakash Chautala Death: इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला नहीं रहे, 89 साल की उम्र में ली अंतिम सांस