Logo
हरियाणा के पूर्व सीएम और इनेलो प्रमुख ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम संस्कार हो गया है। राजकीय सम्मान के साथ उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया है।

Om Parkash Chautala Funeral: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। इस दौरान उनके बड़े बेटे अजय चौटाला और छोटे बेटे अभय चौटाला ने उन्हें मुखाग्नि दी। इस दौरान उनके कई समर्थक भावुक नजर आएं। वहीं अंतिम विदाई के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहे।

अंतिम यात्रा में समर्थकों ने बरसाए फूल

ओम प्रकाश चौटाला की अंतिम यात्रा के दौरान उनके समर्थकों ने उनके पार्थिव शरीर पर फूल बरसाए और ओपी चौटाला अमर रहे के नारे भी लगाए।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पत्नी के साथ दी अंतिम श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी अपनी पत्नी सुदेश धनखड़ के साथ तेजाखेड़ा फार्महाउस पर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने अपने पत्नी के साथ ओपी चौटाला को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। 

कोलकाता से मंगाए गए 12 क्विंटल फूल

खबरों की मानें, तो फॉर्म हाउस में जो समाधि स्थल बनाई गई है। उसे तैयार करने के लिए 12 क्विंटल फूल कोलकाता से मंगाए गए हैं। इन फूलों में गेंदा और गुलाब और गुलदाउदी के फूल शामिल है। वहीं ओम प्रकाश चौटाला के अंतिम दर्शन के लिए मौके पर समर्थकों की भारी भीड़ है। 

तिरंगे में लपेटा गया पार्थिव शरीर 

ओम प्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटा गया है और उन्हें आखिरी विदाई से पहले हरी पगड़ी और चश्मा भी पहनाया गया है। इस दौरान चौटाला परिवार के सभी लोग साथ है। हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम और जजपा नेता ने अपने दादा के अंतिम दर्शन की फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने ओम प्रकाश चौटाला को लोहपुरुष बताया है। 

 

दरअसल, ओम प्रकाश चौटाला को शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ा था। जिसके चलते उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। उनके निधन से हरियाणा की राजनीति को बड़ी क्षति हुई है और पीएम मोदी, सीएम नायब सिंह सैनी, कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल, पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा समेत कई वरिष्ठ नेताओं ने दुख जताया है। 

ये भी पढ़ें-Om Prakash Chautala Death: हरियाणा में ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर 3 दिन तक रहेगा राजकीय शोक, सरकार ने जारी किए आदेश

हरियाणा में तीन दिन का शोक 

ओम प्रकाश चौटाला के निधन के बाद हरियाणा सरकार ने प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है। वहीं आज यानी शनिवार के लिए राज्य में छुट्टी भी घोषित की गई है। जिसके चलते तभी स्कूल-कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इसके लिए शुक्रवार की शाम सरकार की ओर से आदेश जारी कर दिए गए थे।

 चार बजे के करीब हुआ अंतिम संस्कार

बता दें कि ओम प्रकाश चौटाला के पार्थिव शरीर को शनिवार सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था। इसके बाद  चार बजे के करीब उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

ये भी पढ़ें-Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में कल और सताएगी भयंकर सर्दी, IMD ने अलर्ट किया जारी

jindal steel jindal logo
5379487