Haryana School Closed: हरियाणा में 12 फरवरी को बंद रहेंगे सभी स्कूल, दिल्ली सहित इन राज्यों में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

All schools will remain closed on 12th February
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Haryana News: हरियाणा में बुधवार को रविदास जयंती के अवसर पर प्रदेश के सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश दिया गया है। साथ ही इन राज्यों में सरकार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है।

Haryana School Holiday: हरियाणा सरकार ने 12 फरवरी को सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे। बुधवार को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस में उन स्कूलों को सख्त चेतावनी दी गई है, जो छुट्टी के दिन भी बच्चों को किसी न किसी बहाने से स्कूल बुला लेते हैं। आदेश में कहा गया है कि जो स्कूल इसका पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नोटिस में दिए गए ये आदेश

प्रदेश के सभी स्कूलों को जारी नोटिस में कहा गया है कि ऐसे मामले सामने आए हैं, जब राजपत्रित अवकाश या अन्य घोषित अवकाशों के दौरान भी कई स्कूल बच्चों को पढ़ाई से अलग-अलग क्रियाकलापों और गतिविधियों के लिए स्कूल में बुला लेते हैं। विभाग ने इसे नियमों का उल्लंघन करना बताया है।

इसे ध्यान में रखते हुए किसी भी क्रियाकलाप के लिए बच्चों को स्कूल नहीं बुलाने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा कहा गया कि इस मामले में उल्लंघन करने वाले स्कूलों को मामला उच्च अधिकारियों के सामने रखा जाएगा, जिसके बाद उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि पिछले साल इस तरह के मामले में एक बड़ा हादसा हो गया था। हरियाणा में नारनौल के कनीना में अप्रैल माह में दुर्गा अष्टमी के दिन सरकारी छुट्टी थी। इसके बाद भी वहां पर स्कूल खुले हुए थे। इस वजह से एक भीषण स्कूल बस हादसा हो गया था, जिसमें 8 बच्चों की मौत हो गई थी।

इन राज्यों में रहेगा अवकाश?

बता दें कि 12 फरवरी को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली, मध्य प्रदेश और पंजाब में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। पंजाब में भव्य तरीके से गुरु रविदास जयंती मनाया जाएगा और कई जिलों में शोभायात्रा निकाली जाएगी। हालांकि अभी हरियाणा में सार्वजनिक अवकाश की सूचना नहीं आई है, लेकिन जल्द ही इसके बारे में आदेश आ सकता है।

ये भी पढ़ें: 28 फरवरी तक बदल जाएंगे ये आपराधिक कानून, 3 नए क्रिमिनल लॉ होंगे लागू, CM सैनी का आदेश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story