Logo
हरियाणा के सोनीपत में सेवानिवृत बुजुर्ग को ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर लाखों रुपए की नकदी ऐंठी गई। बुजुर्ग की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

Online Fraud sonipat: सेवानिवृत बुजुर्ग को ऑनलाइन कमाई का झांसा देकर लाखों रुपए की नकदी ऐंठी गई। बुजुर्ग ने मामले को लेकर पुलिस को शिकायत दी। सेक्टर-23 साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। ठगों ने बुजुर्ग के पास टेलीग्राम का लिंक भेजकर अलग-अलग खातों में राशि को ट्रासंफर करवा लिया। साइबर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

अमेजन साइट से रुपए कमाने का फोन पर आया था मैसेज

अपेक्स ग्रीन सेक्टर-8 निवासी सुरेश चौपड़ा ने बताया कि वह रिटायर्ड कर्मचारी है। उसके मोबाइल पर एक लिंक आया, जिसमें लिखा हुआ था कि घर बैठे अमेजन साइट से रुपए कमाएं। उसने लिंक को खोला तो उसमें ग्लोबल फाइनेंस की तरफ से नेहा गोयल से टेलिग्राम चैनल पर बात शुरू हुई। उसने कहा कि उसे अपना अकांउट नंबर बताना होगा। जानकारी लेने के बाद उसे वर्किग ग्रुप में जोड़ दिया। उसके बाद उनके प्रोडेक्ट को प्रमोट करना शुरू कर दिया। प्रमोट करने पर उसे 50 रुपए मिलने लगे। नेहा गोयल ने कहा कि आप प्रीपेड जोब में 1000 रुपए लगा दो। उसके बास आपको 30 प्रतिशत मुनाफा होगा। उसके बाद प्रीपेड जाब में 5000 हजार रुपए लगाने के लिए बोला। उसने लगा दिए। फिर दस हजार रुपए लगाने के लिए कहा।

बिटक्वाइन ट्रेडिंग में अधिक मुनाफे का दिया लालच

सुरेश चौपड़ा ने बताया कि फोन पर आरोपी अंकुश ने कहा कि आप बिटक्वाइन में ट्रेडिंग करे। उसमें 30 प्रतिशत मुनाफा मिलेगा। उसने कुल 15000 हजार रुपए लगा दिए। उसके बाद उसके पास 4500 रुपए मुनाफा समेत 19500 रुपए खाते में आ गए। उसके बाद पांच हजार रुपए ट्रेडिंग में लगा दिए। कॉलर अंकुश ने कहा कि उसने गलत बटन दबा दिया। कवर करने के लिए 66900 रुपए रिमैडियल टास्क करना पड़ेगा। उसने खाता नंबर में रुपए जमा करवा दिए। उसके बाद 128980 रुपए जमा करवा लिए। आरोपितों ने उससे कुल 19 बारी में अलग-अलग खातों में 71 लाख 11 हजार 462 रुपयों की रकम ऐंठ ली। मामले को लेकर पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत दी, जिसके बाद सेक्टर-23 साइबर थाना पुलिस ने इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

5379487