Haribhoomi Teem। बुधवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदेश भर में सरकारी चिकिक्सत हड़ताल पर रहे। हड़ताल के चलते ओपीडी सेवाएं बंद रहने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ी। हालांकि एमरजेंसी व पोस्टमार्टम सेवाएं जारी रही।
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने मांगें नहीं मानने पर 29 दिसंबर से ओपीडी, एमरजेंसी व पोस्टमार्टम सेवाएं बंद कर फिर से हड़ताल करने की चेतावनी दी है। इससे पहले भी चिकित्सक एक दिन हड़ताल कर सरकार के सामने अपनी मांगें रख चुके हैं। हड़ताल से पहले चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ काले बिल्ले लगाकर अपना विरोध प्रकट कर चुके है। एसोसिएशन ने सरकार पर मांगों की अनदेखी करने का
आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें सरकार ने फिर से हडृताल के लिए विवश किया। अब भी सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 29 दिसंबर से पूर्ण हड़ताल की जाएगी। जिसमें ओपीडी के साथ एमरजेंसी व पोस्टमार्टम सेवाएं भी बंद रहेंगी।
यह है मांगें
हरियाणा सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएशन ने सरकार के सामने कई मांगें रखी हैं। जिनमें स्वास्थ्य विभाग में विशेषज्ञों के लिए अलग से कैडर बनाने, अलग कैडर की मांग को सीएम की घोषणा में शामिल
करने, बॉड की पुरानी पॉलिसी को लागू करने इत्यादि जैसी कई मांगें शामिल
लोगों की जुबानी, उन्हीं की कहानी
चिकित्सकों की हड़ताल से उपचार के लिए अस्पताल आने वाले मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। अपनों का उपचार करवाने अस्पताल पहुंचे लोगों ने कुछ इस प्रकार से अपने दर्द को बंया किया। गन्नौर से आए बुजुर्ग टोपे वाला ने बताया कि वह अपनी पत्नी का उपचार करवाने के लिए अस्पताल में आया था लेकिन चिकित्सक की हड़ताल के चलते उसे उपचार नहीं मिल पाया वह कई चक्कर अस्पताल में लगा चुका है
डॉक्टर आज हड़ताल पर मिले जिसे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
युवक सुमित ने बताया कि अस्पताल में नौकरी के लिए प्रमाण पत्र बनवाने अस्पताल आया था। कल उसकी फ्लाइट थी, परंतु उसका स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बना था, लेकिन चिकित्सकों की हड़ताल के चलते हस्ताक्षर नहीं हो सके जिसके चलते उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।