Pahalwan Sushil Kumar: हरियाणा के पहलवान सुशील कुमार को मिली बेल, हत्या के मामले में था आरोपी

Haryana wrestler Sushil Kumar gets bail
X
हरियाणा के पहलवान सुशील कुमार को मिली जमानत।
Wrestler Sushil Kumar: हरियाणा के पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली हाई कोर्ट ने जूनियर रेसलर सागर धनखड़ की हत्या के मामले में जमानत दी है। सुशील को जून 2021 में ही गिरफ्तार किया गया था।

Olympic medalist Sushil Kumar: हरियाणा के ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान सुशील कुमार को जमानत मिल गई है। दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें जूनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियन सागर धनखड़ की हत्या के मामले में नियमित जमानत दे दी है। बता दें कि दो जून 2021 को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इसके चलते उनका करियर पूरी तरह से बर्बाद हो गया था। इससे पहले जुलाई 2023 में उन्हें घुटने की सर्जरी के लिए 7 दिनों की अंतरिम जमानत दी गई थी। हालांकि इसके लिए उन्होंने 1 लाख रुपए का बॉन्ड भी भरा था।

हत्या की साजिश के लगे थे आरोप

बता दें कि पहलवान सुशील कुमार काफी समय से जेल में बंद थे। सुशील के ऊपर आरोप है कि उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम की पार्किंग में सागर धनखड़ और उनके दोस्तों जय भगवान और भगत पर जानलेवा हमला किया था। इस हमले में घायल जूनियर पहलवान सागर की गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। यह हमला 4 मई की रात को किया गया था।

सुशील कुमार के खिलाफ दाखिल चार्जशीट के अनुसार, उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम में हंगामा करने की योजना बनाई थी, जिसमें जूनियर पहलवान सागर को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने सुशील को गिरफ्तार कर रोहिणी कोर्ट में भेज दिया था, जहां से उन्हें अक्टूबर 2021 में जेल भेजा गया था।

ओलंपिक में भारत के लिए 2 बार जीत चुके हैं मेडल

पहलवान सुशील कुमार ने ओलंपिक में भारत के लिए दो मेडल जीते हैं। साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में सुशील ने रेस्लिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया था। इसके बाद साल 2012 में लंदन ओलंपिक में रेसलिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। बता दें कि सुशील भारत के लिए लगातार दो ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। अपने प्रदर्शन से उन्होंने भारत का नाम रोशन किया था। इसके अलावा उन्होंने 2014 और 2018 को कॉमनवेल्थ गेम में स्वर्ण पदक भी हासिल किया था।

ये भी पढ़ें: हत्या या हादसा?: करनाल के नहर में मिला लापता युवक का शव, CCTV की जांच के बाद शक के घेरे में 2 दोस्त

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story