Haryana Parivar Pehchan Patra: हरियाणा सरकार ने फैमिली आईडी में किया नया बदलाव, पोर्टल पर जोड़ा ये ऑप्शन

Haryana Parivar Pehchan Patra
X
सीएम ने किया फैमिली आईडी के पोर्टल में नया बदलाव।
Haryana Parivar Pehchan Patra 2024: हरियाणा में फैमिली आईडी को लेकर नया बदलाव किया गया है। इसमें आप परिवार के मुखिया का नाम बदल सकते हैं।

Haryana Parivar Pehchan Patra 2024: हरियाणा सरकार द्वारा फैमिली आईडी को लेकर एक नया बदलाव किया गया है। आधिकारिक पोर्टल पर अब पहचान पत्र में परिवार के मुखिया को बदलने का ऑप्शन जोड़ दिया गया है। अगर किसी को अपनी फैमिली आईडी में परिवार के मुखिया को बदलना चाहते हैं, तो वह ये बदलाव कर सकते हैं। यह कदम सीएम मनोहर लाल द्वारा पहली बार उठाया गया है और ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की गई है।

इस पोर्टल के माध्यम से पूरे परिवार का डाटा एक्टिवेट कर योग्य परिवारों को योजनाओं के लाभ दिया जाता है। ऐसे में अगर किसी परिवार की फैमिली आईडी में कोई गलती हो गई हो, तो उसे बदलने के लिए आधिकारिक वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in पर जाकर रिक्वेस्ट डाल सकता है। बता दें समय-समय पर राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल पर नए-नए ऑप्शन जोड़े जाते हैं। इसलिए हाल ही में परिवार के मुखिया का बदलाव करने के लिए ऑप्शन जोड़ा गया है।

पीपीपी का उद्देश्य

परिवार पहचान पत्र (PPP) का उद्देश्य राज्य के सभी परिवारों का प्रामाणिक, सत्यापित और विश्वसनीय डेटा तैयार करना है। पीपीपी, राज्य के प्रत्येक परिवार की पहचान और परिवार की बुनियादी डेटा को डिजिटल प्रारूप में परिवार की सहमति से लिया जाता है। साथ ही सभी परिवारों को आठ अंकों की आईडी दी जाती है।

वहीं, फैमिली डेटा के ऑटोमैटिक अपडेशन को सुनिश्चित करने के लिए फैमिली आईडी को जन्म, मृत्यु और मैरिज रिकॉर्ड से जोड़ा जाता है। साथ ही परिवार पहचान पत्र छात्रवृत्ति, सब्सिडी और पेंशन जैसी मौजूदा, स्वतंत्र योजनाओं को जोड़ा जाता है, ताकि विश्वसनीयता सुनिश्चित हो सके और विभिन्न योजनाओं जैसे सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों के स्वत: चयन को सक्षम किया जाता है।

कैसे करें फैमिली आईडी में बदलाव

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट meraparivar.haryana.gov.in पर जाएं।

- इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

-अब अपना फैमिली आईडी नंबर दर्ज करें।

-अब ओटीपी दर्ज कर वेरीफाई करें।

-पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद दिए गए लिंक के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Also Read: सीएम मातृत्व सहायता योजना: हरियाणा में इस योजना के नियमों में बड़ा बदलाव, जानें कैसे करें आवेदन

-अब नए पेज पर फैमिली आईडी नंबर दर्ज करें।

-अब एक नए ऑप्शन पर क्लिक कर परिवार के मेंबर का चयन करें।

-इसके बाद चेंज HOF का चयन कर ओटीपी वेरीफाई करें।

-अब आप अपने परिवार के हिसाब से रिलेशन का चयन करें और सबमिट कर दें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story