यात्रियों को जल्द मिलेगी सुविधा: हिसार से सीधे दिल्ली के लिए मिल सकती है विद्युत संचालित नई ट्रेन 

Inspection vehicle parked at Hansi Junction to check the electrification of the railway line
X
हांसी जंक्शन पर खड़ा रेलवे लाइन के विद्युतीकरण की जांच के लिए आया निरीक्षण यान। 
हांसी में नवनिर्मित हांसी-महम-रोहतक रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने पर सोमवार को उत्तर रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता आशुतोष पंत ने निरीक्षण किया।

Hansi: नवनिर्मित हांसी-महम-रोहतक रेलवे ट्रेक का विद्युतीकरण का कार्य पूरा होने पर सोमवार को उत्तर रेलवे के मुख्य विद्युत अभियंता आशुतोष पंत ने निरीक्षण किया। मुख्य विद्युत अभियंता पंत सुबह करीब 9 बजे अपने निरीक्षण यान में सवार होकर रोहतक पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने चार घंटे तक रोहतक से हांसी तक के स्टेशनों, यार्ड ब्रिज, ओएचई व एसएसपी का निरीक्षण किया। पीसीआई पंत अपनी टीम के साथ रास्ते में आने वाले सभी स्टेशनों का निरीक्षण करने के बाद शाम को सवा तीन बजे हांसी जंक्शन पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निरीक्षण यान में ही बैठकर अधिकारियों से जानकारी ली। करीब 20 मिनट हांसी जंक्शन पर रूकने के बाद करीब साढ़े तीन बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

डोभ से हांसी रेलवे स्टेशन तक चार घंटे में किया निरीक्षण

पीसीई अभिषेक सुबह करीब साढ़े दस बजे अपनी टीम के साथ डोभ स्टेशन पहुंच गए और उसके बाद हांसी स्टेशन तक 4 घंटों तक प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर हर प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। डोभ से हांसी स्टेशन के विद्युतीकरण के लिए सुबह साढे नौ बजे दिल्ली रेलवे स्टेशन से निरीक्षण यान निकला था। इस दौरान उन्होंने रास्ते में पड़ने वाले महम सहित कई स्टेशनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कई स्टेशनों पर यान से नीचे उतरकर रेलवे ट्रेक व अंडरपास के नीचे से बिछाई गई ओएचई वायर विद्युतीकरण लाइन का निरीक्षण किया। प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर अभिषेक पंत द्वारा किए गए निरीक्षण की सफल रिपोर्ट दिए जाने के बाद जल्द ही इस ट्रैक से विद्युत संचालित लंबी दूरी की ट्रेनें चलाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

आचार संहिता समाप्त होने के बाद होंगे अमृत भारत योजना के विकास कार्य

रेलवे जंक्शन पर अमृत भारत योजना के तहत काम शुरू नहीं हुए हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि अभी इसके लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है। आचार संहिता हटने के बाद काम शुरू होने की उम्मीद है। बता दें कि अमृत भारत योजना के तहत हांसी में एक नया प्लेटफॉर्म, दोनों प्लेटफॉर्म को जोड़ने के लिए फुटओवर ब्रिज के साथ साथ वेटिंग रूम, एसएस ऑफिस, टिकट घर, शौचालय, कर्मचारियों के रहने के लिए क्वार्टर, बनवाए जाएंगे।

हांसी जंक्शन से गुजरती हैं 36 ट्रेनें

वर्तमान में हांसी रेलवे स्टेशन से करीब 36 ट्रेनें गुजरती हैं। लेकिन पैसेंजर और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को मिलाकर केवल 22 रेलगाड़ियां ही हांसी रेलवे स्टेशन पर रुकती हैं। आज भी गोरखधाम सहित कई सुपरफास्ट व एक्सप्रेस रेलगाड़ियां हांसी रेलवे स्टेशन पर नहीं रुकती। जबकि हांसी शहरवासी तथा आस-पास के ग्रामीण कई बार धरना प्रदर्शन कर लंबी दूरी तथा सुपरफास्ट व एक्सप्रेस ट्रेनों का हांसी स्टेशन पर ठहराव की मांग कर चुके हैं तथा रेलमंत्री व रेलवे के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन भेज चुके हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story