सुरक्षा को लेकर पुलिस सर्तक : पेट्रोल पंप संचालकों के शस्त्र लाइसेंस बनेंगे
SP Himanshu Garg and Additional Superintendent of Police Medha Bhushan also held a meeting with petrol pump operators in the SP office.;

Rohtak News : पेट्रोल पंपों की सुरक्षा को लेकर पुलिस सर्तक हो गई है। अब पेट्रोल पम्प संचालकों के शस्त्र लाइसेंस बनाए जाएंगे। वहीं पेट्रोल पंप संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि पेट्रोल पम्प पर नकदी के लिए दीवार या जमीन में तिजोरी होनी चाहिए। पेट्रोल पंप पर रात के समय रोशनी की उचित व्यवस्था हो तथा पावर बैकअप भी होना चाहिए। एसपी ऑफिस में पेट्रोल पम्प संचालकों के साथ एसपी हिमांशु गर्ग और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेधा भूषण ने बैठक भी की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पट्रोल पंप पर मैन एंट्री या एग्जिट प्वाइट पर कम से कम एक कैमरा एएनपीआर टेक्नोलॉजी युक्त लगा होना चाहिए। जिसमे व्हीकल की ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉगनाइजेशन की जा सके। उच्च गुणवत्ता व नाइट विजन सीसीटीवी कैमरा उचित स्थान पर हो, ताकि पेट्रोल पम्प पर तेल डलवाने आनी वाले हर वाहन का नम्बर व व्यक्तियों के चेहरे अच्छी तरह से दिखाई दे सके।
एसपी ने निर्देश दिए कि सभी पेट्रोल पम्प संचालक सायरन, आग बुझाने के यंत्र उचित स्थान पर लगवाएं। पेट्रोल पम्प पर नगदी के लिए दीवार या जमीन में तिजोरी होनी चाहिए। पेट्रोल पंप पर रात के समय रोशनी की उचित व्यवस्था हो तथा पावर बैकअप भी होना चाहिए। बैंको में कैश जमा कराते समय दो पहिया वाहन की बजाए चार पहिया वाहन का प्रयोग करें। पेट्रोल पम्प पर होनी वाले छोटी-बड़ी घटना पुलिस के संज्ञान में लाएं। इसके अलावा जो पेट्रोल पंप देहाती इलाकों या सुनसान जगहों पर हैं वहां ईआरवी के अलावा संबंधित प्रभारी थाना द्वारा भी रात के समय अतिरिक्त गश्त की जाएगी। पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने सभी संचालकों को कहा कि व जल्द से जल्द पट्रोल पंप पर तैनात सभी कर्मचारी, सेल्समैन आदि की अपने संबंधित पुलिस थाना से चरित्र सत्यापन अवश्य करवाएं।
सुरक्षा का भरोसा दिलाया
पेट्रोल पम्प संचालकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया है और सुरक्षा के सम्बंध में बताए गए सभी बिन्दुओं पर विचार किया गया। जिला पुलिस कंट्रोल के नम्बर व अन्य पुलिस अधिकारियों के फोन नम्बर पेेट्रोल पम्प संचालकों के साथ साझा किए गए और निर्देश दिए गए कि पेट्रोल पम्प पर सम्बंधित सभी पुलिस अधिकारियों के नम्बर अंकित कराए जाएं। -