Randeep Surjewala remarks on Hema Malini: हरियाणा के महिला आयोग ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला को अभद्र टिप्पणी मामले में नोटिस भेजा है। आयोग ने उन्हें 9 अप्रैल को पंचकूला ऑफिस में पेश होने के लिए कहा है। दरअसल, कांग्रेस नेता पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी के लिए की गई अभद्र टिप्पणी मामले में आयोग ने संज्ञान लिया है।
हरियाणा के महिला आयोग ने कांग्रेस नेता को समन जारी करते हुए जवाब तलब किया है। इसके साथ ही आयोग ने सुरजेवाला को 9 अप्रैल को सुबह साढ़े 10 बजे पंचकूला के सेक्टर-4 स्थित दफ्तर में उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। इसके अलावा आयोग ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान सिंह को भी इस मामले में पत्र लिखा है। आयोग ने अपने पत्र में पूछा है कि इस मामले में पार्टी की ओर से क्या कार्रवाई की गई है।
महिलाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने देंगे- रेणु भाटिया
इस मामले में हरियाणा महिला आयोग ने संज्ञान लेते हुए कहा कि रणदीप सुरजेवाला ने हेमा मालिनी (कलाकार) के लिए अभद्र भाषा व टिप्पणी की है, जोकि एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला और अशोभनीय है। महिला आयोग की चेयरपर्सन रेणु भाटिया ने गुरुवार को कहा कि सुरजेवाला का बयान उनकी मानसिकता को दर्शाता है। आयोग की तरफ से नोटिस जारी करके जवाब तलब किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुरजेवाला महिलाओं को कभी आगे नहीं बढ़ने देंगे। उन्हें अफसोस है कि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया।
अनिल विज ने सुरजेवाला को बताया 'भेड़िया'
हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सुरजेवाला का हेमा मालिनी के बारे में बयान देना, कोई नई बात नहीं हैं, ये कांग्रेस का महिलाओं के प्रति दृष्टिकोण हैं। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार, कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया ने भी कंगना रनौत के बारे में भी ऐसी ही टिप्पणी की थी।
उन्होंने कहा कि पहले इनकी (कांग्रेस) सोच सुधारनी पड़ेगी और इसके लिए कुछ न कुछ करना पडेगा, अगर इस प्रकार के भेड़िए इस तरह की बातें करते हैं। विज ने नाराजगी दिखाते हुए कहा कि सुरजेवाला को मैं बता दूं कि क्या इनकी विचारधारा और क्या सोच है इनके पिता जी की एक वीडियो वायरल हुई थी, उसको निकाल कर देख लो, तो इनकी सोच पता चल जाएगी।