हथियार तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, प्रतिकात्मक फोटो
Rewari: सीआईए धारूहेड़ा की टीम ने ढाकिया में एक स्विफ्ट कार से दो देसी पिस्तौल और 11 कारतूस के साथ तीन आरोपियों के गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के खिलाफ धारूहेड़ा में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर अदालत में पेश किया। जहां से उन्हें पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ढाकिया निवासी गजेंद्र उर्फ गज्जी आपराधिक किस्म का व्यक्ति है। उससे मिलने के लिए दो लोग कार लेकर आए हुए हैं। उनके पास हथियार हो सकते हैं। सूचना मिलने के बाद सीआईए की टीम ढाकिया बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां एक स्विफ्ट कार खड़ी हुई थी।
सीआईए ने खड़ी कार को घेरा
सूचना पर सीआईए की टीम ने मौके पर जाकर गाड़ी को घेर लिया। गाड़ी में गजेंद्र उर्फ गज्जी, राजस्थान के पावटा निवासी दातार सिंह व जयपुर के बनिपार्क निवासी देवी सिंह बैठे हुए थे। पुलिस ने तीनों को काबू करने के बाद तलाशी ली तो दातार की जेब से एक पिस्तौत मिला। पिस्तौल के चेंबर में एक और मैगजीन में 2 कारतूस मिले। देवी सिंह की जेब से भी एक देसी पिस्टल बरामद हुआ, जिसके चेंबर में एक और मैगजीन में दो कारतूस मिले। गजेंद्र सिंह की जेब से 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए। सीआईए की टीम ने तीनों को मौके पर ही काबू करते हुए उनके खिलाफ धारूहेड़ा पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करा दिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है
पुलिस चला रहे विशेष अभियान
प्रदेश में पुलिस अवैध हथियार व नशा तस्कारों के खिलाफ विशेष अभियान चला रही है। जिसका उद्देश्य नशा व अवैध हथियारों की तस्करी पर नकेल कसकर प्रदेश में क्राइम को कंट्रोल करना है। अपने इस अभियान से पुलिस को प्रदेश में अवैध हथियार व नशा तस्कारी के कई बड़े रैकेट पकड़ने में सफलता भी मिली है।