Rewari: पाल्हावास बस स्टैंड पर सोमवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रॉला दुकान में घुस गया, जिससे दुकानदार की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में ट्रॉला चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। लोगों ने क्रेन की मदद से ट्रॉले को दुकान से बाहर खींचकर चालक को ट्रॉले से बाहर निकाला। चालक के दोनों पैर हादसे में कट गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार सुबह करीब 8 बजे रोहतक नेशनल हाइवे से पाल्हावास बस स्टैंड पर एक ट्रॉला कोसली की ओर जाने के लिए मुड़ रहा था। उस समय घना कोहरा छाया हुआ था। यह ट्रॉला पाल्हावास निवासी फल विक्रेता कृष्ण की दुकान में घुस गया। कृष्ण दुकान के अंदर ही था। ट्रॉले का अगला हिस्सा उस पर चढ़ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आसपास के दुकानदार वहां पहुंच गए। ट्रॉला क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक उसके अंदर ही फंस गया। लोगों ने क्रेन की मदद से ट्रॉला को बाहर खिंचवाकर चालक को निकाला। हादसे में चालक के पैर कट गए। उसे एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने के बाद रोहड़ाई थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। ट्रॉला चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
जैसलमेर हाइवे पर पलटी कार
जैसलमेर नेशनल हाइवे पर रविवार की रात राजस्थान के खाटूश्याम धाम से दिल्ली घर लौट रहे एक परिवार की कार कनुका के पास डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चालक व उसमें सवार पांच महिलाएं मामूली घायल हो गई। सड़क से गुजरने वाले वाहन चालकों ने कार को सीधा करने के बाद घायलों को बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद सभी अपने गंतव्य के लिए रात को ही रवाना हो गए।
थार गाड़ी स्कूल की दीवार में घुसी
महेंद्रगढ़ रोड पर सोमवार सुबह एक थार गाड़ी जाडरा के निकट स्कूल की दीवार में घुस गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार दो लोगों को चोट आई। जानकारी अनुसार महेंद्रगढ़ की ओर से आ रही गाड़ी कोहरे में संतुलन बिगड़ने के बाद दीवार में घुस गई। एयरबैग खुलने के कारण बड़ा हादसा होने से टल गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।