Ambala: घर में खुशियों का माहौल था। चचेरी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी, लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। चचेरी बहन की डोली उठने से पहले ही भाई की अर्थी उठ गई, जिससे खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। एक सड़क हादसे में कार की टक्कर से बाइक सवार राहुल की मौत ने परिवार की खुशियों को गम में बदल दिया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने परिजनों के बयान पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
निजी काम से शेरपुर गांव जा रहा था मृतक राहुल
अंबाला के मुलाना स्थित जफरपुर गांव निवासी 20 वर्षीय राहुल निजी काम से गांव शेरपुर बाइक से जा रहा था। घर में चचेरी बहन की शादी की तैयारियां चल रही थी। लेकिन किसको पता था कि राहुल वापस नहीं आएगा। रास्ते में ही तेज रफ्तार कार ने राहुल की बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों ने घायल को मुलाना के मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस खबर ने परिजनों को तोड़ कर रख दिया है।
रविवार को चचेरी बहन की थी शादी
मृतक राहुल के घर चचेरी बहन की शादी को लेकर तैयारियां चल रही थी। घर में खुशी का माहौल था। गीत संगीत चल रहे थे। रविवार को बहन की डोली उठनी थी, लेकिन किसे पता था कि डोली से पहले ही भाई की अर्थी उठ जाएगी। भाई की मौत की खबर से घर में मातम पसर गया और खुशियां गम में बदल गई। मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
सड़क हादसे में युवक की मौत की मिली थी सूचना
पुलिस ने बताया कि गांव शेरपुर के पास सड़क हादसे में घायल हुए युवक की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत होने की सूचना मिली थी। वह सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस को घटनास्थल से कार की टूटी हुई नंबर प्लेट भी मिली है। पुलिस आरोपी कार चालक की तलाश कर रही है।