Logo
Rohtak Gangwar: रोहतक में गैंगवार होने की खबर सामने आ रही है, जिसमें गोली लगने से 3 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Rohtak Gangwar: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी माहौल तो गर्म है ही, इसके साथ-साथ क्राइम भी खूब देखने को मिल रहा है। हरियाणा के रोहतक में गैंगवार हुआ है। यह गैंगवार राहुल बाबा गैंग और पलोटरा गैंग के बीच होने की खबर आई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हैं। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है।

6-7 हमलावरों ने बरसाई गोलियां

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 6 से 7 हमलावरों ने सोनीपत रोड पर शराब के ठेके के पास पांच लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी।  जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हैं। पुलिस शुरुआती जांच में इस मामले को गंगवार से देखकर जोड़ रही है। हालांकि पूरी जांच के बाद ही कहानी स्पष्ट हो सकती है। पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज जुटाए है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि 6 से 7 हमलावरों ने शराब ठेके के पास अंधाधुंध फायरिंग कर दी

इन 3 लोगों की हुई मौत

इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है, उनकी पहचान वासी बोहर के 30 वर्षीय निवासी जयदीप, वासी बोहर के 37 वर्षीय अमित नांदल उर्फ मोनू और वासी बोहर के ही रहने वाले 28 वर्षीय विनय की हत्या कर दी गई है। इसके अलावा वासी बोहर के ही रहने वाले 29 वर्षीय अनुज राणा और वासी आर्य नगर के रहने वाले 32 वर्षीय मनोज को भी घायल अवस्था में पीजीआईएमएस भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर आईएमटी थाना पुलिस से मौके पर पहुंची और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने हमलावरों की तलाश के लिए नाकाबंदी करवा दी है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं। शुरुआती जांच में पुलिस का कहना है कि यह गंगवार है। पुलिस इस घटना को मारपीट के किसी मामले से देखकर भी जोड़ रही है। हालांकि इसका खुलासा जांच पड़ताल के बाद ही हो पाएगा। वारदात के बाद गांव बोहर में तनाव का माहौल बना हुआ है, जहां पर पुलिस तैनात कर दी गई है। पुलिस ने शुरुआती जांच में पाया है कि इस वारदात का राहुल गैंग से कोई संबंध है। मृतकों ने राहुल गैंग के सदस्यों के साथ मारपीट की थी। इसलिए वारदात को अंजाम दिया गया है, हालांकि मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- हत्या के 3 दोषियों को उम्रकैद: प्राध्यापक को गोली मारकर दिया था वारदात को अंजाम, 1-1 लाख लगाया जुर्माना

5379487