Satta King Defames Saffron Color: सट्टा किंग अपने अवैध कारोबार को बढ़ाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। यहां तक कि लोगों की आस्था से खिलवाड़ करने में भी गुरेज नहीं करता है। ताजा मामला हरियाणा के फतेहाबाद से सामने आया है। यहां सट्टा किंग के गुर्गे ने अपने हाईकमान को खुश करने के लिए फतेहाबाद के एक महंत की फोटो लगाकर फर्जी आईडी बना ली। इसके बाद इसी आईडी के माध्यम से सट्टा कारोबार चलाने लगा। खास बात है कि लोगों को सट्टा खेलने के लिए नंबर रूपी आशीर्वाद भी देता रहा। मामला सामने आया, तो पुलिस भी हैरान रह गई।
फतेहाबाद साइबर थाना प्रभारी सतीश कुमार के मुताबिक, गांव धाससूल कला के बाबा संतपुरी ने 23 अगस्त को शिकायत दी थी कि भगवा रंग के वस्त्रों में उनकी फोटो का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। उनके नाम पर इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाई है, जिस पर उनकी फोटो लगी है। इस आईडी का इस्तेमाल सट्टा नंबरों को शेयर करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने जल्द से जल्द आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। शिकायत मिलते ही पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी। जांच के बाद आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम कुलदीप सिंह है, जो कि राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के खानुवाली गांव का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई जारी है।
आशीर्वाद के रूप में दे रहा था सट्टा नंबर
सूत्रों की मानें तो आरोपी कुलदीप सिंह सट्टे के नंबर शेयर करने के साथ ही ऐसे नंबर भी बता रहा था, जो कि महंत ने सुझाए हैं। सट्टा खेलने वाले लोगों को ज्योतिषीय और पंडितों की भविष्यवाणी पर सबसे ज्यादा भरोसा रहता है। ऐसे में महंत के हवाले से जो भी नंबर सुझाए जाते, लोग उस पर बड़ा दांव खेलते। संबंधित पुलिस का कहना है कि यह धोखाधड़ी कब से की जा रही थी, इसका पता लगाया जाएगा। साथ ही, आरोपी से जुड़े सट्टा कारोबारी और उनके गुर्गों को भी जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : सट्टा किंग ने दांव पर रखी बड़ी रकम, यूपी-हरियाणा के जुआरी पहुंचे... फिर हो गया खेला