Sonipat : पिस्तौल के दम पर 3 युवकों को बनाया बंधक, गाजियाबाद ले जाकर की लूटपाट

Sonipat : कुंडली-गाजियाबाद-पलवल जीरो प्वाइंट से स्कॉर्पियो गाड़ी सवार तीन दोस्तों से लिफ्ट लेकर महिला व दो युवकों ने पिस्तौल दिखाकर लूटपाट की। आरोपी तीनों युवकों का अपहरण कर गाजियाबाद ले गए और वहां बंधक बनाकर उनके डेबिट कार्ड से रुपए निकाऐ। साथ ही दबाव बनाकर परिजनों से भी खाते में रुपए डलवाकर निकलवा लिए। बदमाशों ने उनसे 9.70 लाख रुपए व सोने की चेन व अंगूठी लूटी। पुलिस ने पीड़ितों के बयान पर लूट का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी अनुसार करनाल के घरौंडा के वार्ड-11 निवासी शिशुपाल ने राई थाना पुलिस को बताया कि वह 18 दिसंबर को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर अपने साथी उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव रठोल निवासी हरिओम तथा कैथल के गांव माजरा निवासी कूटा सिंह के साथ मथुरा जा रहे थे। जब वह रात को केजीपी जीरो प्वाइंट पर पहुंचे तो वहां एक महिला व दो युवकों ने उनसे लिफ्ट मांगी। उन्होंने तीनों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया। जब वह केजीपी टोल से आगे पहुंचे तो पीछे बैठे युवक ने उन पर पिस्तौल तान दी। उन्होंने तीनों दोस्तों को काबू कर लिया। आरोपी उनका अपहरण कर गाजियाबाद में सुनसान स्थान पर ले गए। वहां उन्हें एक कमरे में बंधक बना लिया। उन्होंने उनकी सोने की चेन व तीन अंगूठी लूट ली। बाद में उन्होंने पिस्तौल दिखाकर रुपए की मांग की। उन्होंने उनके डेबिट कार्ड लेकर 20 व 50 हजार रुपए निकाल लिए। उसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। हमला कर उन्होंने घर पर फोन कर खाते में रुपए डालने का दबाव बनाया। उन्होंने परिजनों से नौ लाख रुपए डलवा लिए। उन्हें भी बदमाशों ने निकलवा लिया। 20 दिसंबर की रात को आरोपियों ने तीनों युवकों को सुनसान स्थान पर छोड़ दिया। जिस पर वह गाड़ी लेकर अपने घर पहुंचे। उसके बाद राई थाना में आकर उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने लूट, दबाव बनाकर रुपए मांगने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS