Sonipat : खड़े कैंटर से टकराई पिकअप, हादसे में चालक की मौत

Sonipat : राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 पर सड़क मार्ग पर खड़े कैंटर में पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। हादसे में पिकअप गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल भिजवाया, जहां शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने कैंटर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी।
निजी कंपनी में चालक के तौर पर कार्यरत था मृतक
भावल खेड़ शाहजनपुर हाल खेड़ा निवासी दानिश ने बताया कि वह हैयर ड्रेसर का काम करता है। उसके पिता मोहम्मद 15 साल से निजी कंपनी में चालक के तौर पर कार्यरत है। 25 दिसंबर को पिकअप गाड़ी में दिल्ली से बहालगढ़ के लिए चले थे। उसे सूचना मिली कि उसके पिता का दिल्ली-पानीपत सड़क मार्ग पर राई के पास एक्सीडेंट हो गया है। हादसे की सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि उसका पिता कंपनी में सामान उतारने के लिए जा रहा था। राई फ्लाईओवर के पास सड़क किनारे लगे पौधों में पानी दे रहे कैंटर में पिकअप गाड़ी जा टकराई। हादसे में उसका पिता गंभीर रूप से घायल हो गय, जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
थ्रीव्हीलर की टक्कर से बाइक सवार दंपति घायल
बेरी रोड पर मांडोठी व टांडाहेड़ी के बीच एक थ्री-व्हीलर ने बाइक सवार पति-पत्नी को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों घायल हो गए। मांडोठी निवासी प्रवीण अपने परिवार के साथ नजफगढ़ में रहता है। रविवार को वह अपनी मोटरसाइकिल पर पत्नी मिनाक्षी के साथ मांडोठी जा रहा था। टांडाहेड़ी से आगे निकलते ही गांव मांडोठी की तरफ से आ रहे एक थ्री व्हीलर ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों सड़क पर जा गिरे। दोनों घायलों को शहर के स्वास्तिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी थ्री-व्हीलर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
तीन लोगों ने युवक को डंडों से पीटा
गोहाना शहर में सोनीपत रोड स्थित नई सब्जी मंडी में जन्मदिन पार्टी में चार लोगों में कहासुनी हो गई। तीन लोगों ने गांव बलि ब्राह्मण के प्रदीप पर डंडे बरसाकर उसकी पिटाई कर दी। युवक को नागरिक अस्पताल गोहाना से बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शहर थाना गोहाना में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS