Haryana SAT Exam: स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट परीक्षा के लिए नई डेटशीट जारी, अब इस दिन देना होगा एग्जाम

Haryana SAT Exam: हरियाणा में SAT (स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट) परीक्षा की तारीख में बदलाव कर दिया गया है। प्रदेश में क्लास छठी से लेकर बारहवीं तक परीक्षा 10 दिसंबर से शुरू होकर 16 दिसंबर तक चलेंगी। SAT की परीक्षा के लिए पहले 21 नवंबर की तिथि तय की गई थी, लेकिन डेटशीट में कुछ कमियों की वजह से इसमें बदलाव करना पड़ा।
अब नई डेट शीट के मुताबिक स्टूडेंट्स की परीक्षा होंगी। परीक्षा से जुड़ी तमाम तैयारियों के लिए भी विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और विद्यालय मुखिया या प्रभारी को निर्देश दे दिए गए हैं।
डेटशीट क्यों बदलाव किया गया ?
शिक्षा विभाग की तरफ से कहा गया है कि पहले वाली डेटशीट में तारीख और दिन को लेकर काफी गलतियां थी। डेटशीट में तारीख के मुताबिक दिन को गलत मेंशन किया गया था। ऐसे में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने डेटशीट वापस लेने का पत्र भी जारी कर दिया, जिसके बाद डेटशीट को वापस ले लिया गया। विभाग की तरफ से कहा गया है कि सामान्य तौर पर नवंबर के महीने में परीक्षा आयोजित की जाती हैं, लेकिन अगर विभाग चाहे तो दिसंबर में भी परीक्षा आयोजित कर सकता है।
सभी अधिकारियों को लेटर भेजा
स्कूल शिक्षा निदेशालय संशोधित शेड्यूल के मुताबिक प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों, स्कूल प्रमुखों और इंचार्जों को डेटशीट लेटर भी भेज दिया गया है, जिसमें कहा गया है कि नवंबर माह में होने वाली SAT परीक्षा दिसंबर में आयोजित की जाएगी। शिक्षा विभाग की तरफ से निर्देश दिए हैं कि परीक्षा के दौरान किसी तरह की ढिलाई न बरती जाए।विभाग की तरफ से SAT परीक्षा के अंक पोर्टल पर अपलोड करने की जिम्मेदारी इंचार्ज को दी गई है।
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS