Haryana Lok Sabha Election 2024: हरियाणा में लोकसभा चुनाव को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला तेज है। अब हरियाणा बीजेपी के नेता एवं राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने जेजेपी पर तंज कसा है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर भी निशाना साधा है।
जजपा में अब न कोई जन है और न ही नायक - सुभाष बराला
बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला 'हर बूथ हर घर अभियान' के तहत प्रचार करने के लिए आज शनिवार को फतेहाबाद के टोहाना में पहुंचे हैं। यहां उन्होंने कहा कि जजपा में अब न तो कोई जन है और न ही नायक बचा है। जजपा में केवल एक परिवार बचा है। इसके अलावा उन्होंने पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को आड़े हाथ लिया है।
भूपेंद्र हुड्डा सिर्फ बयान-बयान खेल रहे - बराला
राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा सिर्फ बयान-बयान खेल रहे हैं। कांग्रेस ने सरकार के फ्लोर टेस्ट की मांग करते हुए राज्यपाल को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह ख्याली पुलाव पकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार अगर अल्पमत में है तो पूर्व सीएम बयान-बयान क्यों खेल रहे हैं।
सुभाष बराला का कांग्रेस और जजपा पर निशाना
सुभाष बराला ने कहा कि हुड्डा अपने विधायकों और जिस पार्टी का सहयोग होने की बात कह रहे हैं, उस पार्टी के विधायकों की राजभवन तक दौड़ करवाकर देख लें, पता चल जाएगा कौन अल्पमत में है। उन्होंने कहा कि जिन विधायकों के समर्थन की वो बात कर रहे हैं, उन 10 विधायकों की जजपा पार्टी ही नहीं रही है। जजपा में प्रदेश अध्यक्ष नहीं है। पार्टी के ज्यादातर विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। बता दें कि हरियाणा में 25 मई को एक ही चरण में सभी लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। वहीं, चुनाव के नतीजे एक साथ 4 जून को आएंगे।