Summer Holiday Special Train: हरियाणा के कई जिलों में 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूलों की छुट्टियां शुरू हो चुकी है। ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की संख्या भी बढ़ने लगी है। यह भीड़ सबसे ज्यादा हिल स्टेशन की तरफ जाने वाली ट्रेनों में देखा जा रहा है। इस भीड़ को देखते हुए साबरमती-हरिद्वार-साबरमती (5 ट्रिप) द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन किया है। ये ट्रेन वाया रेवाड़ी-गुरुग्राम होते हुए जाएगी।
जानें ट्रेन का समय और दिन
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार, गाड़ी नंबर 09425, साबरमती-हरिद्वार द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 31 मई से 14 जून तक साबरमती से हर शुक्रवार और सोमवार को 18:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 19:00 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 09426, हरिद्वार-साबरमती द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 1 जून से 15 जून तक हरिद्वार से हर शनिवार और मंगलवार को 21:45 बजे रवाना होकर अगले दिन 22:30 बजे साबरमती पहुंचेगी।
18 कोच होंगे शामिल
यह ट्रेन रेल सेवा मार्ग में मेहसाणा, पालनपुर, आबूरोड, पिंडवाड़ा, जवाई बांध, फालना, रानी, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीमकाथाना, नारनौल, रेवाड़ी, गुरुग्राम, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर और रुड़की स्टेशन पर रुकेगी। इस ट्रेन में 2 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड कोच सहित कुल 18 कोच शामिल होंगे।
30 जून तक रहेगी स्कूलों की छुट्टियां
बता दें कि राज्य में भीषण गर्मी के चलते इस साल सरकार ने तीन दिन पहले ही 28 मई से 30 जून तक स्कूलों में छुटि्टयों की घोषणा कर चुकी है। रेवाड़ी जिले की बात की जाए तो मई महीने के इन दिनों में 25 दिन अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा है। वहीं, पिछले एक सप्ताह की बात करें तो तापमान 45 डिग्री के आसपास बना हुआ हैं। इस भीषण गर्मी के चलते लोग हिल स्टेशन जाना पसंद कर रहे हैं।