जींद। गांव कोयल के निकट बाइक सवार तीन युवकों ने फाइनेंस कंपनी के फिल्ड आफिसर को पहले लात मार कर बाइक से गिराया। फिर उससे 2.17 लाख रुपये की नकदी वाला बैग छीन कर फरार हो गए। बैग मे दो मोबाइल फोन भी थे। गढी थाना पुलिस ने कपनी फिल्ड आफिसर की शिकायत पर अज्ञात तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नरवाना में शादी में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर लौट रहे ईस्माइलपुर रोड निवासी युवक से चमेला कॉलोनी में मां बेटे ने सिर पर ईंट से हमला कर 2200 रुपये लूट लिए।
लात मारकर गिराई बाइक, बैग छीनकर हुए फरार
गांव काजल हेडी फतेहबाद निवासी प्रवीण ने पुलिस को दी शिकायत मे बताया कि वह महिलाओं को ग्रुप लोन देने वाली कंपनी कलायत ब्रांच में फिल्ड आफिसर के पद कार्यरत है। बीती शाम वह गांव धनौरी से किस्त राशि दो लाख 16 हजार 900 रुपये को बैग मे डाल कर कलायत ब्रांच मे जा रहा था। इसके इलावा बैग मे दो मोबाइल फोन थे। जब वह गांव कोयल के निकट पहुचा तो पीछे से आए बाइक सवार तीन युवकों ने उसकी बाइक को लात मार दी। जिससे वह बाइक समेत गड्डों में जा गिरा। जिसके बाद आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की ओर पीठू बैग छीनकर फरार हो गए। बाइक से गिरने तथा मारपीट के कारण उसे चोटे भी आई।
राहगिरों के सहयोग से किया पीछा, नहीं मिला सुराग
राहगीरों के सहयोग से उसे उसने घटना की सूचना पुलिस तथा कपनी के कर्मियो को दी। घटना की सूचना पाकर बाद मे पुलिस ने भी संदिग्ध बाइक सवारों का पीछा भी किया लेकिन उनका सुराग नही लगा। गढी थाना पुलिस ने कंपनी फिल्ड आफिसर की शिकायत पर अज्ञात तीन युवकों के खिलाफ छीना झपटी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की चल रही है जांच
गढी थाना के जांच अधिकारी दिलबाग सिह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच गई थी। फिलहाल तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
बाइक रोककर किया ईंट से हमला
बीती रात नरवाना में शादी से लौट रहे युवक पर चमेला कॉलोनी में मां बेटे ने बाइक रोककर युवक के सिर पर हमला किया तथा जेब से 2200 रुपये निकालकर मौके से फरार हो गए। ईस्मालपुर रोड निवासी युवक जश्न ने बताया कि वह बस्ती में एक शादी समारोह में शामिल होकर बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहा था। चमेला कॉलोनी में पहुंचने पर बंटी अपनी मां बीरो देवी के साथ सामने आए तथा उसकी बाइक रोक ली। बाइक रोकने के बाद बंटी ने उसके सिर पर ईंट से हमला किया तथा जेब से 2200 रुपये निकालकर फरार हो गए।