सफीदों/जींद: नगर के महात्मा गांधी मार्ग पर सोमवार दोपहर को एसी व फ्रीज सर्विस की एक दुकान में अचानक तेज धमाके के साथ एसी गैस का सिलेण्डर फट गया। सिलेण्डर फटने के धमाके के बाद रोड पर हडकंप मच गया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के काफी दुकानदार मौके पर पहुंचे तो पाया कि इस रोड पर चाय बेचने का काम करने वाला सुभाष निवासी पाजू खुर्द लहुलुहान अवस्था में पड़ा था। आनन फानन में लोग उसे घायल अवस्था में उठाकर नागरिक अस्पताल में ले गए, जहां प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया।

चाय देने के लिए दुकान में गया था घायल युवक

बताया जा रहा है कि सुभाष एसी व फ्रीज सर्विस सैंटर की दुकान में चाय देने के लिए गया था। महात्मा गांधी मार्ग पर स्थित श्रीराम सर्विस सैंटर की दुकान का मालिक चाय की दुकान चलाने वाले सुभाष सैनी को चाय बोलकर कहीं पर चला गया। कुछ देर में सुभाष चाय बनाकर सर्विस सैंटर पर चाय देने के लिए गया। वह सर्विस सैंटर पर चाय रखकर वापिस लौटने लगा तो अचानक वहां पर रखा एसी में काम आने वाली गैस का सिलेण्डर तेज धमाके के साथ फट गया। सिलेण्डर में मौजूद गैस का प्रेशर इतना अधिक था कि सुभाष की दोनों टांगे बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और वह एकदम दुकान से बाहर आकर गिरा। वहीं वह बुरी तरह से लहुलुहान हो गया तथा उसके पैर की हड्डियां इधर-उधर बिखर गई।

धमाके की आवाज सुनकर दौड़े लोग

गैस सिलेंडर फटने के तेज धमाके की आवाज सुनकर काफी तादाद में आसपास के दुकानदार घटनास्थल की ओर दौड़े। वहां चाय वाला सुभाष बुरी तरह दर्द से चिल्ला रहा था और चारों तरफ खून व हड्डियां बिखरी पड़ी थी। दुकानदार उसे आनन फानन में उठाकर नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां पर डाक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर गंभीरावस्था में पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि सुभाष पिछले 25 साल से महात्मा गांधी रोड पर चाय बेचने का कार्य करता था और इसी काम के बल पर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था।