Logo
हरियाणा के गुरुग्राम में यूट्यूबर एल्विश यादव व गायक राहुल के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर केस दर्ज किया गया। दोनों ने एक गाने में दुलर्भ प्रजाति के सांपों का प्रयोग किया था। इसको लेकर पीपल फॉर एनिमल एनजीओ के संचालक सौरभ गुप्ता ने याचिका दायर की थी।

Gurugram: गाने की शूटिंग में दुर्लभ प्रजाति के सांपों का इस्तेमाल करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर शनिवार को बादशाहपुर थाना पुलिस ने बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एवं यूट्यूबर एल्विश यादव व हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। दो दिन पहले गुरुग्राम में एसीजेएम मनोज राणा की कोर्ट ने एक याचिका पर संज्ञान लेते हुए राहुल यादव फाजिलपुरिया व एल्विश यादव के खिलाफ केस दर्ज करने के आदेश दिए थे। यह याचिका पीपल फॉर एनिमल एनजीओ की ओर से संचालक सौरभ गुप्ता ने दायर की थी।

32 बोर गाने में सांपों का किया था प्रयोग

सौरभ गुप्ता की तरफ से अदालत में लगाई याचिका में आरोप लगाया गया कि गाने की शूटिंग के दौरान दुर्लभ प्रजाति के सांपों को अवैध रूप से प्रयोग किया गया और इन्हें गले में डालकर शूटिंग की गई। एल्विश यादव और सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया का कुछ महीने पहले ही 32 बोर गाना आया था। जिसमें दोनों गले में सांप डालकर विडियो में नजर आए थे। इसे लेकर पीपल फॉर एनिमल एनजीओ की तरफ से पुलिस को शिकायत दी थी। इसमें आरोप लगाया गया कि ये दुर्लभ प्रजाति के सांप व जीव हैं। ऐसे में इन्हें इस तरह से गले में डालकर वीडियो कैसे शूट कर सकते हैं? इन्हें रखने की परमिशन नहीं होती, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की, जिस पर याचिका कोर्ट में दायर की गई थी।

कोर्ट के आदेश में पुलिस ने दर्ज किया केस

शिकायतकर्ता सौरभ गुप्ता ने पुलिस द्वारा केस दर्ज न करने पर अदालत में याचिका लगाई। इसी कड़ी में अदालत ने बादशाहपुर थाना पुलिस को केस दर्ज करने के आदेश दिए। शिकायतकर्ता की याचिका पर मनोज कुमार राणा एसीजेएम गुरुग्राम की कोर्ट के आदेश सीआरपीसी की धारा 156(3) के अनुसार एल्विश यादव व गायक फाजिलपुरिया के गाने 32 बोर की शूटिंग के दौरान अवैध रूप से सांपों का प्रयोग करने व अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण दोनों के खिलाफ वन्यजीवों के प्रति क्रूरता और आईपीसी की धारा 294 के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

5379487