हरियाणा के लिए रेलवे का तोहफा: इन जिलों से शुरू होंगी दो स्पेशल ट्रेन, जानें गाड़ी का समय समेत अन्य विवरण

Railway Rules for crackers
X
Railway Rules for crackers
Haryana Special Train: हरियाणा के लिए रेलवे त्योहार के सीजन को ध्यान में रखते हुए दो स्पेशल ट्रेन शुरू करने वाली है।

Haryana Special Train: हरियाणा में त्योहार के सीजन को देखते हुए रेलवे कि और से यात्रियों की सुविधा को लेकर 1 अक्टूबर से शुरू की जाएगी। यह ट्रेन भिवानी से जयपुर और रेवाड़ी-रींगस के बीच चलाई जाएगी। भिवानी से जयपुर ट्रेन वाया रेवाड़ी से भी होकर जाएगी। इन दोनों स्पेशल ट्रेनों के शुरू होने से कई जिलों के यात्रियों को आने-जाने में सुविधा मिलेगी खास तौर पर रेवाड़ी, नारनौल, भिवानी, चरखी दादरी जिले के लोगों को यात्रा करने में आसानी होगी।

भिवानी स्पेशल ट्रेन का विवरण

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के बताया है कि गाड़ी नंबर 09733, जयपुर से भिवानी स्पेशल ट्रेन 1 से 31 अक्टूबर के बीच 31 ट्रिप में जयपुर से 7 बजे रवाना होकर दोपहर 14:20 बजे भिवानी पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी नंबर 09734, भिवानी से जयपुर स्पेशल ट्रेन 1 से 31 अक्टूबर तक 31 ट्रिप में भिवानी से शाम 16:05 बजे रवाना होकर रात 23:15 बजे जयपुर पहुंचेगी।

वहीं, इस ट्रेन का ढेहर के बालाजी, नींदर बैनाड, चौमू सामोद, गोविंदगढ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, चरखी दादरी , कोसली और झाड़ली स्टेशन पर होगा। इस ट्रेन में 9 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड कोट सहित कुल 11 डिब्बों को शामिल किया गया है।

Also Read: पिछले डेढ़ माह से बंद पड़ी 2 पैसेंजर ट्रेनें हुई बहाल, यात्रियों को होगा लाभ

रेवाड़ी-रींगस स्पेशल ट्रेन का विवरण

गाड़ी नंबर 09637 रेवाड़ी से रींगस स्पेशल ट्रेन 2 से 31 अक्टूबर तक के लिए 18 ट्रिप रेवाड़ी से 11:40 बजे रवाना होकर दोपहर 14:40 पर रींगस पहुंचेगी। गाड़ी नंबर 09638, रींगस से रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन 2 से 31 अक्टूबर तक 18 ट्रिप में रींगस से 15:00 बजे रवाना होकर शाम 18:20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी। यह ट्रेन कुंड, नारनौल, काठुवास, डाबला, अटेली, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, मांवडा, नीम का थाना, कावंट और श्रीमाधोपुर स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 8 साधारण श्रेणी और 2 गार्ड कोच सहित कुल 10 डिब्बों को शामिल किया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story