Vinesh Phogat: हरियाणा की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट रविवार को खनौरी बॉर्डर पर पहुंची। यहां उन्होंने कहा कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जैसे लोगों की समाज की जरूरत है। इसलिए अब समय आ गया है कि डटकर मुकाबला किया जाए। अगर बार-बार मैदान की लाइन को टच करके जाएंगे तो विरोधी भी सोचेगा कि हम कमजोर है। उन्होंने हरियाणा और पंजाब के सभी किसानों और लोगों से इस आंदोलन से जुड़ने की लेने की अपील की है।
दरअसल, खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल 26 नवंबर से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। डॉक्टरों का कहना है कि डल्लेवाल को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत है। इसी बीच रविवार को विनेश फोगाट भी यहां पहुंची और उन्होंने मीडिया से बात की। उन्होंने कहा कि जगजीत सिंह डल्लेवाल की समाज को जरूरत है। हर दिन और हर घंटा उनके लिए मुश्किल हो जा रह है। वो ये सब सिर्फ हमारे लिए कर रहे हैं। ऐसे में पंजाब और हरियाणा के लोगों से अपील है कि वो इस आंदोलन से जुड़े और डटकर मुकबला करें। क्योंकि अगर बार-बार हम मैदान की लाइन टच करके वापस आएंगे तो विरोधी हमें कमजोर समझेगा।
ये भी पढ़ें- दिल्ली कूच की विफलता पर भड़के किसान
विनेश फोगाट ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
विनेश फोगाट ने आगे कहा कि आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति है। सरकार को इसका समाधान निकालना होगा। प्रधानमंत्री मोदी बहुत बड़े-बड़े भाषण देते हैं, कल भी उन्होंने संसद में भाषण दिया, लेकिन अब भाषण देने के अलावा भी कुछ करना होगा। इसलिए हम सभी को एकजुट होकर दिखाना होगा और आगे बढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेना होगा।
तीन बार किसानों की दिल्ली कूच रही विफल
बता दें कि पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसान तीन बार दिल्ली के लिए कूच करने का प्रयास कर चुके हैं। हालांकि, हरियाणा पुलिस उन्हें दिल्ली में प्रवेश नहीं करने दे रही है। ये ही वजह है कि उनकी दिल्ली कूच तीन बार विफल हो चुकी है। इससे किसानों में आक्रोश है। उनका कहना है कि वे शांतिपूर्व ढंग से दिल्ली मार्च निकालना चाहते हैं, लेकिन इसके बाद भी पुलिस आंसू गैस के गोले दाग रही है। इससे किसान घायल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें- Delhi Election 2025: AAP ने जारी की फाइनल लिस्ट; अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और CM आतिशी को कहां से मिला टिकट?