Vinesh Phogat: सरकारी नौकरी, प्लाॅट या 4 करोड़ रुपये... विनेश फोगाट ने बता दिया सिल्वर मेडल के बदले क्या चाहिए

सीएम नायब सैनी ने विनेश फोगाट को सरकारी नौकरी, प्लॉट या 4 करोड़ रुपये कैश अवॉर्ड का ऑफर दिया था। जानिये कांग्रेस विधायक ने क्या चुना...;

By :  Amit Kumar
Update:2025-04-10 13:35 IST
विनेश फोगाट ने खेल विभाग को पत्र लिखकर सिल्वर मेडल के बदले दिए गए तीन ऑफरों में से एक ऑफर को स्वीकार कर लिया है।Vinesh Phogat
  • whatsapp icon

हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने सिल्वर मेडलिस्ट के बदले सरकारी नौकरी और प्लॉट का ऑफर ठुकरा दिया है। हालांकि उन्होंने चार करोड़ रुपये की कैश राशि को स्वीकार कर लिया है। हरियाणा खेल विभाग की मानें तो विनेश फोगाट का सहमति पत्र मिल चुका है, जिसके बाद कैश अवार्ड देने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

विनेश फोगाट ने 2024 के पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था। उन्होंने सिल्वर मेडल जीता, लेकिन फाइनल मुकाबले से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं। इसके अलावा, सिल्वर मेडल भी वापस ले लिया गया था। ऐसे में मांग उठ रही थी कि विनेश फोगाट को कम से कम सिल्वर मेडल अवश्य दिया जाना चाहिए, लेकिन नियमों के चलते यह मुमकिन नहीं हो सका।

ऐसे में सीएम नायब सैनी ने घोषणा की थी कि विनेश फोगाट देश की बेटी है और उनके सम्मान में किसी प्रकार की कमी नहीं होगी। उन्हें सिल्वर मेडलिस्ट की तरह ही सम्मानित किया जाएगा। उनकी भारत वापसी के बाद से चर्चाएं शुरू हो गई थीं कि वे राजनीति में उतर सकती हैं। यह चर्चाएं सच साबित हुईं और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस का दामन थाम लिया।

पिछले बजट सत्र के दौरान विनेश फोगाट ने वादा याद दिलाया कि आपने सिल्वर मेडलिस्ट की तरह सम्मानित करने की बात कही थी, लेकिन आठ महीने बाद भी कुछ नहीं हुआ है। इसके बाद से विनेश फोगाट आलोचकों के निशाने पर आ गई थीं। आरोप लगाए जा रहे थे कि कल तक सड़कों पर मेडल फेंकने वाले आज पैसों की डिमांड कर रहे हैं।

बहरहाल, सीएम नायब सैनी ने कैबिनेट मीटिंग के बाद विनेश फोगाट को तीन ऑफर दिए थे। विनेश को सरकारी नौकरी, सरकारी प्लॉट और 4 करोड़ रुपये में से किसी एक विकल्प को चुनने के लिए कहा गया था। अब विनेश फोगाट ने हरियाणा खेल विभाग को अपनी पसंद बता दिया है। उन्होंने बताया है कि चार करोड़ रुपये का कैश लेने को तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में खेल विभाग के सूत्रों की ओर से बताया गया है कि विनेश फोगाट का पत्र मिलते ही इस राशि को जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के जीवन में आई खुशियां, हरियाणा की धाकड़ पहलवान पहली बार बनने जा रही मां

Similar News