Haryana Election 2024: हरियाणा की राजनीति में पिछले 6 महीने से सियासी उठा पटक जारी है। प्रदेश की राजनीति में जो हलचल हुई है, उसका असर कई दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी पड़ा है। इसी बीच सीएम नायब सिंह के पिछले एक महीने में 2.72 लाख फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। वहीं कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने इस मामले में सीएम सैनी को पछाड़ दिया है, उनके सोशल मीडिया पर 6 लाख 6 हजार फॉलोअर्स बढ़े हैं।
एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, पिछले एक महीने में हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम पर 2.72 लाख फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। वहीं पूर्व सीएम मनोहर लाल के 46 हजार फॉलोअर्स कम हो गए हैं। उनके एक्स अकाउंट पर 68 हजार फॉलोअर्स कम हुए और इंस्टाग्राम पर 22 हजार फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। खबर की मानें, तो पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के 22 हजार, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के 42 हजार, सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत कई दिग्गज नेताओं के सोशल मीडिया फैन्स में इजाफा हुआ है। वहीं पहलवान और कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट के सबसे ज्यादा 6 लाख 6 हजार फॉलोअर्स बढ़े हैं।
फेसबुक पर फॉलोअर्स के मामले में मनोहर लाल से आगे निकले नायब सिंह सैनी
खबर की मानें, तो सांसद रहते हुए मार्च में एक्स पर नायब सैनी के 24.8 हजार फॉलोअर थे। सितंबर में एक्स पर 52 हजार फॉलोअर्स जुड़े हैं। फेसबुक पर 6 से बढ़कर 10 लाख फॉलोअर्स पहुंच गए। वहीं सीएम रहते मनोहर के एक्स पर 23 लाख, फेसबुक पर 7.77 लाख फॉलो करते थे। अब 6 माह में एक्स पर 68 हजार फॉलोअर्स घट गए। वहीं फेसबुक पर 2 हजार फॉलोअर्स बढ़े हैं। फेसबुक पर फॉलोअर्स के मामले में सीएम सैनी ने मनोहर लाल को पीछे छोड़ दिया है। मनोहर लाल के 7.79 लाख फॉलोअर्स हैं, तो सीएम नायब सिंह सैनी के 10 लाख फॉलोअर्स है।
पूर्व सीएम हुड्डा के फेसबुक पर है 10 लाख फॉलोअर्स
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के 6 माह में एक्स पर 16 हजार बढ़कर 3.98 लाख तो फेसबुक पर 10 लाख फॉलोअर्स हैं। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में हुड्डा के सोशल मीडिया अकाउंट में फॉलोअर्स का इजाफा हो सकता है।
विनेश ने हाल ही में ज्वाइन की थी कांग्रेस, जुलाना से लड़ रही है चुनाव
बता दें कि हरियाणा में आज यानी पांच अक्टूबर को 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो रहा है। विधानसभा चुनावों के लिए कई बड़े चेहरे काफी चर्चा में रहे। ये ही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ रही है। विनेश फोगाट के अचानक इतने फैन बढ़ने की वजह उनका पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लेना भी हो सकता है। विनेश भले ही देश के लिए गोल्ड ला पाई हों, लेकिन, देश की जनता उन्हें एक विजेता की तरह की प्यार कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस ज्वाइन की थी और वह जुलाना विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रही है।