हरियाणा: हरियाणा एनसीआर दिल्ली में सुबह और शाम को ठंड का सिलसिला जारी है, जबकि दिन में तेज धूप खिलने से लोगों को राहत मिल रही है। हालांकि सर्द हवाएं लोगों को ठिठुराने का काम करती हैं। मौसम विशेषज्ञ (Weather Expert) डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि इस सीजन में 8-10 दिसंबर के दौरान पश्चिमी प्रणाली द्वारा उत्तरी पर्वतीय इलाकों कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अच्छी खासी बर्फबारी ने पिछले 12 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। लगातार उत्तरी बर्फिली हवाओं ने सम्पूर्ण मैदानी राज्यों राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश और विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में कड़ाके की सूखी ठंड का सिलसिला जारी है।

माइनस में पहुंचा पंजाब व राजस्थान का तापमान

राजस्थान और पंजाब में लगातार तापमान माइनस पर चल रहा है, जबकि हरियाणा एनसीआर दिल्ली में 1.0 डिग्री सेल्सियस तक रात का तापमान पहुंच गया है। सम्पूर्ण इलाके में गंभीर शीतलहर और पाला जमने की गतिविधियों को दर्ज किया गया। हरियाणा के दक्षिणी हिस्सों और पूर्वी राजस्थान के ऊपर प्रति चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। साथ ही उत्तराखंड (Uttarakhand) और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में एक हल्का चक्रवातीय प्रभाव बना हुआ है। बार-बार हवाएं बदलने की वजह से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में हल्की बादलबाई भी देखने को मिली, जिसकी वजह से सम्पूर्ण इलाके में रात्रि तापमान में हल्की बढ़त भी देखने को मिल रही है।

पश्चिमी हवाओं से रात्रि तापमान में होगी वृद्धि

प्रति चक्रवातीय सर्कुलेशन की वजह से अभी तीन चार दिनों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आंशिक राहत जरूर देखने को मिलेगी, क्योंकि उत्तरी हवाओं के स्थान पर पश्चिमी हवाओं से रात्रि तापमान में वृद्धि हो रही है। 16 दिसंबर को एक और नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में फिर से तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। अगर हवाएं शांत रहीं तो सुबह के दौरान कोहरा की संभावना भी बन रही है, जिसकी वजह से भारतीय मौसम विभाग (Meteorological Department) ने सम्पूर्ण इलाके पर येलो अलर्ट जारी कर दिया है। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे व दिन का तापमान 20.0- 21.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया।