Logo

हरियाणा: क्षेत्र में ठंड का सितम जारी है। बर्फीली हवाओं से पारा लुढ़क रहा है। ठंड से बचने के लिए लोग आग जलाकर हाथ सेकते नजर आए, साथ ही ठंड से बचाव हेतु गर्म कपड़ों का इस्तेमाल कर रहे हैं। पिछले चार पांच दिनों से हरियाणा एनसीआर दिल्ली में शीतलहर (Cold Wave) व पाला जमने की स्थिति जारी है और साथ ही सूखी करारी ठंड से आमजन को रूबरू होना पड़ रहा है।

राजस्थान व पंजाब के कुछ क्षेत्रों में माइनस तापमान

राजस्थान व पंजाब के कुछ स्थानों पर रात्रि तापमान माइनस में पहुंच गया है, जबकि राजस्थान से स्टे हरियाणा के पश्चिमी दक्षिणी जिलों में रात्रि तापमान सामान्य से नीचे व शीतलहर तथा पाला जमने की स्थिति बनी हुई हैं। जबकि शेष हरियाणा एनसीआर दिल्ली (Delhi) में अधिकतर स्थानों पर रात्रि तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस से नीचे बने हुए हैं। हरियाणा एनसीआर दिल्ली में अधिकतर स्थानों पर दिन के तापमान में भी लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। आने वाले दो तीन दिनों तक लगातार इसी प्रकार की चरम मौसम परिस्थितियां देखने को मिलेगी। मौसम विभाग के अनुसार 16 व 17 दिसंबर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से सम्पूर्ण इलाके में तापमान में उतार चढ़ाव होगा।

कमजोर पश्चिमी विक्षोभ होगा सक्रिय

मौसम विशेषज्ञ डॉ. चन्द्र मोहन ने बताया कि आमतौर पर दिसम्बर महीने में धुंध कोहरा देखने को मिलता है, जो सम्पूर्ण इलाके से नदारद है। सम्पूर्ण इलाके में आठ से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है और साथ ही सूर्य की चमकदार धूप खिली रहने व कमजोर पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) सक्रिय होने व बारिश की गतिविधियां नहीं होने से सम्पूर्ण इलाके में नमी भी नदारद है। इसकी वजह से सम्पूर्ण मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा एनसीआर दिल्ली में तापमान में गिरावट व सूखी ठंड अपने तेवर दिखा रही हैं।