CK Nayudu Trophy: हरियाणा के बल्लेबाज यशवर्धन दलाल ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के तहत शनिवार को मुंबई के खिलाफ खेले जा रहे मैच में 426 रन की तूफानी पारी खेलकर इतिहास रच दिया। उन्होंने अपनी इस मैराथन पारी में 58 चौकों और 10 छक्कों की मदद से चौगुना शतक बनाया और इसी के साथ उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी के 312 रन के रिकॉर्ड को पछाड़ते हुए ट्रॉफी में सर्वाधिक रन का कीर्तिमान स्थापित किया है।
गुरुग्राम में सलामी जोड़ी की शानदार शुरुआत
गुरुग्राम क्रिकेट ग्राउंड में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यशवर्धन दलाल और उनके साथी ओपनर अर्श रंगा (151) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 410 रन जोड़े। अर्श रंगा का विकेट गिरने के बाद भी यशवर्धन ने क्रीज पर टिके रहते हुए आक्रामक खेल जारी रखा और अपनी टीम को जबर्दस्त स्कोर तक पहुंचाया। स्टंप्स तक हरियाणा का स्कोर 732/8 रहा।
कौन हैं यशवर्धन दलाल?
झज्जर के रहने वाले यशवर्धन दलाल एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। वे दाएं हाथ से शानदार बल्लेबाजी करते हैं और साथ ही ऑफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। दलाल पहली बार उस समय सुर्खियों में आए थे, जब उन्होंने अंडर-16 लीग मैच में 237 रन की शानदार पारी खेली थी। अंडर-16 के बाद उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) में भी हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया और कई शानदार पारियां खेलीं।
क्या है कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी खास तौर पर अंडर-23 क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए है, जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को अवसर देना है। इस टूर्नामेंट में राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, और एमएस धोनी जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी। इस ट्रॉफी का नाम भारतीय क्रिकेट के महान बल्लेबाज कर्नल सीके नायडू के नाम पर रखा गया है, जो भारत के पहले टेस्ट कप्तान भी थे। इस ट्रॉफी का आयोजन 1970 के दशक में शुरू हुआ था, और यह पहले अंडर-22 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए होती थी। बाद में इसे अंडर-23 में बदल दिया गया।
इसे भी पढ़ें: 46 चौके..12 छक्के, 428 रन ठोक रचा इतिहास; जानें कौन हैं मैराथन पारी खेलने वाले यशवर्धन दलाल?