Haryana Winter Holidays: हरियाणा में छुट्टियों का नोटिफिकेशन जारी, जानें कब से कब तक स्कूलों में रहेगी छुट्टी

Haryana School Children
X
स्कूल के बच्चे।
Haryana Winter Holidays: हरियाणा में सरकार ने सर्दियों की छुट्टियों घोषित कर दी है। इसके साथ ही कहा गया है कि बोर्ड के छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल बुलाया जा सकता है।

Haryana Winter Holidays: हरियाणा सरकार ने ठंड के मौसम को देखते हुए सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। स्कूलों की छुट्टियां 1 जनवरी से लेकर 15 जनवरी तक रहेंगी। इसके बाद 16 जनवरी से स्कूल खोले जाएंगे। इसे लेकर स्कूल शिक्षा निदेशालय ने आदेश जारी कर दिए है। बता दें कि हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने इस बारे में पहले ही बयान दिया था।

10वीं–12वीं के स्टूडेंट्स को बुला सकेंगे स्कूल

शिक्षा निदेशालय की ओर जारी किए गए इस आदेश में यह भी कहा गया कि इन सर्दियों की छुट्टियों के दौरान CBSE, ICSE बोर्ड आदि के नॉर्म्स के अनुसार बोर्ड कक्षाओं के लिए स्कूल द्वारा निर्धारित समय के अनुसार छात्रों को प्रैक्टिकल के लिए स्कूल में बुलाया जा सकता है। राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी और खंड मौलिक शिक्षा अधिकारी साथ-साथ स्कूल के मुखिया और प्रभारी को भी यह आदेश दे दिए गए हैं।

ITI की भी टाइमिंग में बदलाव

हरियाणा सरकार ने दिसंबर और जनवरी के महीने में अत्यधिक धुंध और ठंड को देखते हुए सभी राजकीय और प्राइवेट औद्योगिक शिक्षण संस्थानों (ITI) और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) का टाइमिंग में बदलाव किया गया है। जनवरी में 1 तारीख से लेकर 31 तक इनकी टाइमिंग 10 से 4 बजे तक निर्धारित किया गया है। बता दें कि यह समय बिना इंटरवल के निर्धारित किया गया है। इस संबंध में सरकार की तरफ से ITI के सभी प्रधानाचार्य, वर्ग अनुदेशक इंचार्जों को आदेश जारी कर दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा सरकार ने जारी किया छुट्टियों का शेड्यूल: 2025 में कुल 160 दिनों की मिलेगी छुट्टी, यहां देखें पूरी लिस्ट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story