रोहतक में सांपला में महिला की हत्या व पहरावर में युवक को घोंपा चाकू

ढ़ाबे पर पहले भी शराब पी रहे थे कुछ युवक, कहासुनी विवाद में बदलने के बाद सुमित की छाती पर किया चाकू से वार;

Update:2023-12-28 16:51 IST
घटना स्थल का निरीक्षण करती रोहतक पुलिस।Rothak
  • whatsapp icon

Rothak। सांपला के बेरी रोड पर बृहस्पतिवार दोपहर एक नाले में महिला का शव मिला। महिला की चाकू से गोदकर हत्या की गई है। मौके से पुलिस ने चाकू भी बरामद किया। अभी तक महिला की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने आसपास के एरिया में मैसेज भेज कर पहचान करवाने के प्रयास शुरू दिए हैं तथा शव को शवगृह में रखा गया है। पुलिस हत्या का मामला मानकर चल रही है तथा मृतका की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। सांपला थाना प्रभारी सुवेंद्र सिंह ने बताया कि  उन्हें दिल्ली बाईपास पर स्थित नाले में एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी। मौका देखने के बाद एफएसएल टीम एक्सपर्ट डॉ. सरोज दहिया को भी मौके पर बुलाया। शरीर पर कई चोट के निशान व घटना स्थल पर मिले चाकू से हत्या की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौके वास्तविक कारणों का पता चल पाएगा। 

ढाबे पर शराब पीते समय हुआ था विवाद
दिल्ली के जोंदी निवासी 26 वर्षीय सुमित अपनी बुआ के घर खरावड़ गांव आया हुआ था। शाम को वह अपने साथियों के साथ शराब पीने के लिए पहरावर चौक की तरफ चला गया। जहां पहले से एक ढ़ाबे पर कुछ लोग बैठकर शराब पी रहे थे। शराब पीते समय इसी दौरान सुमित व उनके दोस्तों की कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर उन्होंने सुमित की छाती पर चाकू से वार कर दिया। घायल अवस्था में सुमित को पीजीआई में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Similar News