Most Expensive Dog: दुनिया का सबसे महंगा डॉग, जिसके बदले गुरुग्राम में 5 करोड़ वाले कई फ्लैट मिल जाएंगे

अगर आपको इस डॉग की कीमत का अंदाजा लगाने को कहें तो आप ज्यादा से ज्यादा एक या दो करोड़ की बात कहेंगे, लेकिन इसकी कीमत आपके अंदाजे से कई गुना ज्यादा है। आगे पढ़िये इसकी कीमत और खासियत...;

By :  Amit Kumar
Update: 2025-04-17 12:17 GMT
world most expensive dog
वुल्फडॉग अपने मालिक के साथ।
  • whatsapp icon

Expensive Dog: दुनिया में डॉग्स की कई प्रजातियां फेमस हैं, लेकिन एक प्रजाति ऐसी है, जिसकी कीमत आंकना किसी के लिए भी नामुमकिन है। हम बुल्फडॉग की प्रजाति की बात कर रहे हैं। खास बात है कि दुनिया का सबसे महंगा डॉग भारतीय के पास भी है। अगर आपसे इसकी कीमत का अंदाजा लगाने को कहें तो आप ज्यादा से ज्यादा 1-2 करोड़ की बात कहेंगे, लेकिन इसकी वास्तविक कीमत जान ली तो आपका होश खोना लाजमी है। तो चलिये बताते हैं कि इस बुल्फडॉग में ऐसी क्या खासियत है, जिसने इस दुनिया का सबसे महंगा डॉग माना जाता है। 

वुल्फडॉग में क्या खासियत 
वुल्फडॉग की उत्पत्ति भेड़िया और कोकेशियन शेफर्ड के प्रजनन से हुई है। यह कद काठी में भेड़िया की तरह खुंखार नजर आता है। रोजाना तीन से चार किलो कच्चा मांस इसे खाना पसंद है। इसके गुर्राहट शेर की तरह लगती है। अंधेरे में इसे देख लिया तो ऐसा लगेगा मानों मौत सामने आकर खड़ी हो गई है।

यह डॉग अपनी कीमत के चलते भी अनोखा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एस सतीश नामक भारतीय ने यह डॉग 50 करोड़ रुपये में खरीदा है। गुरुग्राम में लग्जरी फ्लैट की शुरुआती कीमत 4 से 5 करोड़ रुपये है। अगर पांच करोड़ का फ्लैट है, तो भी इसके बदले दस फ्लैट खरीद जा सकते हैं। खास बात है कि इस डॉग ने जहां एस सतीश की प्रसिद्धि को बढ़ा दिया है, वहीं ईडी की रडार पर भी ला दिया है। नीचे जानिये कैसे...

ईडी ने डॉग ब्रीडर सतीश के घर मारा छापा 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉग ब्रीडर एस सतीश के बेंगलुरु स्थित आवास पर ईडी ने आज छापामारी की है। ईडी ने दावा किया है कि उसने 50 करोड़ रुपये में दुनिया का सबसे महंगा कुत्ता खरीदा है। यह तलाशी विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम के तहत ली गई है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि जांच के बाद इस पर पूरी जानकारी साझा की जाएगी। 

ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में युवक पर पिटबुल का हमला, पार्क में टहलते समय किया घायल

Similar News