Haryana Triple Murder: 4 एएसआई समेत 9 जवान बर्खास्त, बदमाशों का मुकाबला करने की बजाय पुलिस चौकी में छिपे रहे

9 soldiers dismissed in Yamunanagar triple murder
X
यमुनानगर ट्रिपल मर्डर में 9 जवान बर्खास्त।
Yamunanagar Triple Murder Case: हरियाणा के यमुनानगर में एक गैंगवार में तीन युवकों की हत्या कर दी गई थी। जांच के बाद 9 जवानों को ड्यूटी से बर्खास्त कर दिया गया है।

Yamunanagar Triple Murder Case: हरियाणा के यमुनानगर में खेड़ी लक्खा सिंह पुलिस चौकी के पास हुए गैंगवार में ट्रिपल मर्डर हत्याकांड के बाद से पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है। इस मामले में कार्रवाई करते हुए एसपी ने खेडी लक्खा सिंह पुलिस चौकी घटना के दौरान तैनात चौकी इंचार्ज समेत 4 एएसआई, 2 एसपीओ और 2 होमगार्ड को बर्खास्त कर दिया है। एसपी का कहना है कि उस वारदात के दौरान पुलिसकर्मियों ने बड़ी लापरवाही की, क्योंकि चौकी से सिर्फ कुछ ही दूर पर हुए गैंगवार में 100 से ज्यादा राउंड गोलियां चलने के बाद भी तैनात पुलिसकर्मी कार्रवाई करने के लिए बाहर नहीं आए।

बता दें कि 26 दिसंबर की सुबह को यमुनानगर के खेड़ी लाखा सिंह इलाके में पुलिस चौकी से महज कुछ ही दूरी पर 5-6 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करके तीन लोगों की हत्या कर दी थी। वारदात के समय पुलिस चौकी में तैनात कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने खून से लथपथ दो शवों और घायलों को लेकर अस्पताल पहुंचाया।

27 दिसंबर को पूरी चौकी हुई थी सस्पेंड

इस मामले के बाद पुलिस प्रशासन के ऊपर सवाल उठने लगे, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए 27 दिसंबर को एसपी ने पूरी चौकी को सस्पेंड कर दिया। इसमें कुल 15 कर्मचारी शामिल थे। इस पूरे मामले पर उच्च अधिकारियों ने संज्ञान लिया और गहन जांच के बाद इसमें चौकी प्रभारी निर्मल सिंह, 4 एएसआई, 2 एसपीओ और 2 होमगार्ड की गंभीर लापरवाही सामने आई। इन सभी लोगों को एसपी ने बर्खास्त कर दिया।

सख्त कार्रवाई से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

इस गैंगवार के समय लापरवाही करने के मामले में सख्त कार्रवाई करते हुए एसपी ने दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया। इसके बाद अब पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। बता दें कि इस हत्याकांड में अभी तक कोई मुख्य आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। हालांकि पुलिस ने अभी तक गोली कांड में शामिल शूटरों के दो सहयोगी और उनके एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। पुलिस कार्रवाई करते हुए उस होटल तक भी पहुंच गई, जहां पर आरोपियों ने रात बिताई थी। पुलिस ने कुरुक्षेत्र के कस्बा लाडवा के होटल की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है।

तीनों युवक शराब कारोबारी थे

इस गैंगवार में मारे गए तीनों युवक शराब कारोबारी थे। उनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई थी और एक घायल ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया था। इस मामले पर वहां के स्थानीय विधायक और मंत्री सिंह राणा ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

यह मामला इलाके में मौजूद पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर ही हुई थी। इस वारदात की वजह से पुलिस प्रशासन की कार्यशैली और कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए।

ये भी पढ़ें: पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट: हरियाणा के यमुनानगर में बरसाई थी ताबड़तोड़ गोलियां, आज कोर्ट में होगी पेशी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story