Nuh Crime News: नूंह में चोरी के मामले में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने आई थी। उस दौरान आरोपी के परिवार और स्थानीय गांव वालों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस हमले में SI समेत 4 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले के बारे में पता लगते ही पुलिस की टीम मौके पर आ गई, जिसके बाद घायल पुलिसकर्मियों को गुरुग्राम और फरीदाबाद के अस्पतालों में भर्ती करवा दिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
आरोपी को ले जाते वक्त पत्थर से किया हमला
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला नूंह के जमालगढ़ गांव का है। यहां पर पुलिस वाहन चोरी के मामले से जुड़े सलीम उर्फ सल्ली को गिरफ्तार करने आई थी। उस दौरान आरोपी के परिजन और गांव के लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इस मामले में ASI समसुद्दीन कहना है कि पुलिस टीम ने आरोपी को सफलतापूर्वक गिरफ्तार करके उसे निजी कार में ले जा रहे थे।
उस दौरान सफेद पिकअप जीप ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब वह दोपहर 2 बजे जमालगढ़ के आदारव चौक पर पहुंचे तो वहां पर पहले से मौजूद करीब 20 पुरुषों और एक महिला ने गाड़ी पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया।
Also Read: पानीपत में गेहूं के ढेर में मिला युवक का शव, परिजनों ने अनाज मंडी में जमकर किया हंगामा
जीप ने पुलिस टीम को कुचलने का प्रयास किया
हमले के बाद पुलिस ने गाड़ी को पुन्हाना शहर की ओर मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी सड़क पर पलट गई थी। पुलिस ने आरोपी समेत कार से बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन पीछा कर रही जीप ने उन्हें कुचलने का प्रयास किया। इस हमले के दौरान सब-इंस्पेक्टर सुंदर, हेड कांस्टेबल यूनिस खान और कांस्टेबल विक्रांत और नितिन घायल हो गए।
हमले के दौरान आरोपियों ने सलीम को छुड़ाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी असफल रहे। हमले के बाद आरोपी मौके से फररा हो गए। पुन्हाना एसएचओ के इंस्पेक्टर जसवीर सिंह का कहना है कि हमले में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Also Read: नशा तस्करों को रोकने पर आरोपियों ने फाड़ी वर्दी, सिटी थाना एसएचओ को दी गई शिकायत