Police Encounter in Nuh: नूंह में महिला का हत्यारा पति निकला, दूसरा आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल

CIA Encounter in Nuh
X
बदमाश शाकिर।
CIA Encounter in Nuh: नूंह में CIA टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पैर में गोली लग गई। इलाज के बाद टीम ने आरोपी से पूछताछ की है।

CIA Encounter in Nuh: नूंह में CIA टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई। फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश को पैर में गोली लग गई, जिसकी वजह से वह घायल हो गया। जिसके बाद टीम ने बदमाश को पकड़ लिया और अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इलाज के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है। जिसके बाद आरोपी ने चौंका देने वाले खुलासे किए हैं।

महिला की हत्या के मामले पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी थी

बदमाश की पहचान नूंह के तीरवाड़ा गांव के रहने वाले शाकिर के तौर पर हुई है। पिछले दो दिन से टीम आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। बता दें कि बदमाश शाकिर का नाम 27 जनवरी को हुई महिला की हत्या के मामले में भी सामने आया था। ऐसा कहा जा रहा था कि शाकिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिर में गोली मारकर महिला की हत्या कर दी थी। जिसके बाद से टीम आरोपी की तलाश कर रही थी।

पुलिस का कहना है कि CIA टीम को सूत्रों के हवाले से पता लगा था कि शाकिर पुन्हाना आ रहा है। जिसके बाद टीम ने मंगलवार रात करीब डेढ़ बजे पुन्हाना–जुड़हेड़ा रोड पर नाकेबंदी कर दी थी। उस दौरान टीम ने जब शाकिर को बाइक पर सवार देखा, तो उसे टीम ने रुकने का इशारा किया। लेकिन आरोपी ने टीम पर फायरिंग कर दी। फायरिंग के वक्त गोली सब इंस्पेक्टर (SI) की कनपटी को छूकर निकल गई।

Also Read: हिसार में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, आरोपियों ने 7 दिन पहले किया था मर्डर

शाकिर ने पुलिस को क्या बताया ?

फायरिंग के बाद शाकिर मौके से भागने लगा, लेकिन टीम ने उसका पीछा किया। आरोपी बाइक को खेत की तरफ ले गया। उस दौरान आरोपी ने टीम फिर से फायरिंग कर दी और गोली CIA प्रभारी संदीप मोर के हाथ में लग गई। जवाबी कार्रवाई करते हुए टीम ने भी फायरिंग कर दी और बदमाश के पैर में गोली लग गई। बदमाश घायल होकर मौके पर गिर गया। पुलिस ने बदमाश के कब्जे से देसी कट्टा और बाइक बरामद की है। इलाज के बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है। शाकिर ने महिला की हत्या के मामले में खुलासा करते हुए बताया कि महिला के पति इनायत ने हत्या करने के लिए उसी अवैध हथियार खरीदा था।

Also Read: फतेहाबाद का बड़ोपल गांव गोलियों की आवाज से दहला, मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, पुलिसकर्मी भी घायल

मृतका के पति इनायत ने जुर्म किया कबूल

जिसके बाद पुलिस ने इनायत से पूछताछ की है। पुलिस पूछताछ में मृतका के पति इनायत ने बताया कि अवैध संबंध के शक के चलते उसने अपनी पत्नी की हत्या करवाई है। उसने पुलिस से बचने के लिए लूट की झूठी कहानी बनाई थी। इनायत ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने पत्नी की हत्या करने के लिए शाकिर से अवैध हथियार लिया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story