Haryana Board Exam: हरियाणा बोर्ड एग्जाम में नकल करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। नूंह पुलिस ने फर्जी परीक्षार्थी मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक संचालक और लड़की भी शामिल है। बता दें कि 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 34 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया था, जो किसी दूसरे की जगह पर एग्जाम देने के लिए आए थे। अब पुलिस उन असली छात्रों को पकड़ रही है, जिन्होंने अपनी जगह पर दूसरे व्यक्ति को एग्जाम में बिठाया था। अब इस मामले में नूंह पुलिस ने बुधवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल से 5 छात्रों को गिरफ्तार किया है। इसमें एक लड़की और चार लड़के शामिल हैं।

फर्जी डॉक्यूमेंट्स तैयार करता था सीएससी संचालक

इस मामले में जानकारी देते हुए नूंह थाना के प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि छात्रों के अलावा एक सीएससी संचालक मोहम्मद हसीन को भी गिरफ्तार किया है, जो कि मरोड़ा का रहने वाला है। हसीन नूंह सब्जी मंडी के पास सीएससी सेंटर यानी कि ग्राहक सेवा केंद्र चलाता है। उन्होंने बताया कि असल छात्रों की गिरफ्तारी होने के बाद उनसे पूछताछ की गई।

जांच में सामने आया कि हसीन अपने सीएससी सेंटर पर छात्रों के डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके फर्जी परीक्षार्थियों का फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड का कलर प्रिंट निकलकर देता था। इसके बाद पुलिस ने तुरंत हसीन को भी गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसका प्रिंटर भी बरामद किया गया है। थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ दिन पहले माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह से जो 34 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे, उनमें से तीन को रिमांड पर लिया हुआ था।

बाकी छात्रों की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस की जांच में सामने आया कि ज्यादातर फर्जी परीक्षार्थी रिश्तेदारी, दोस्ती निभाने के लिए और पैसे के लालच में दूसरे छात्रों को परीक्षा देने के लिए गए थे। थाना प्रभारी ने बताया कि जिन 34 फर्जी परीक्षार्थियों को पकड़ा गया था, उन्हें जिला कारागार में भेज दिया गया है। अब उनमें से 5 असली छात्रों को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने अपनी जगह पर दूसरों को एग्जाम में बिठाया था। वहीं, बाकी के 29 असली छात्रों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने इस मामले की जांच करने और छात्रों को गिरफ्तार करने के लिए एसआईटी का भी गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें: Haryana Board Exam 2025: हरियाणा में 10वीं और 12वीं क्लास का पेपर, नकल रोकने के लिए कमांडों किए तैनात