Palwal Road Accident: पलवल में स्कॉर्पियो और ईको कार में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने के बाद ड्राइवर स्कॉर्पियो गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बारे में पता लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। जबकि घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
कैसे हुआ हादसा ?
पुलिस को दी गई शिकायत में लोकेश ने बताया कि 30 दिसंबर यानी मंगलवार को उसके मामा डिब्बन अपने परिवार के साथ ईको कार में सवार होकर जुरहेडा से सोहना जा रहे थे। उस दौरान जब उनकी गाड़ी पलवल-सोहना हाईवे पर हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो, सामने से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने ईको कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे तक उड़ गए। इस दुर्घटना में लोकेश के मामा डिब्बन और उनके बेटे कुंवर, बहू पत्नी लता की मौत हो गई। जबकि कुंवर का बेटा प्रिंस और उसकी भतीजा विवेक घायल हो गए। दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Also Read: महेंद्रगढ़ में सड़क हादसा, सिहमा नहर में गिरी कार, डेरोली अहीर के व्यक्ति की दर्दनाक मौत
पुलिस जांच में जुटी
मामले के बारे में पता लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया है। पुलिस का कहना है कि स्कॉर्पियो के अगले शीशे पर विधायक लिखा हुआ है। गाड़ी पर विधानसभा का स्टीकर भी लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि गाड़ी पर उत्तर प्रदेश का नंबर प्लेट है। फिलहाल पुलिस ने स्कॉर्पियो ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।