Logo
Firing in Palwal: पलवल में सरपंच पर गांव के तीन लोगों ने हत्या के इरादे से फायरिंग कर दी। फिलहाल तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

Firing in Palwal: पलवल से सरपंच पर फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग के बाद से ही गांव में दहशत का माहौल है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। गांव वालों ने मौके पर रही तीनों हमलावरों को पकड़ लिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने सरपंच की शिकायत के आधार पर तीनों के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है

बाइक पर सवार थे तीनों आरोपी

थाना प्रभारी मुकेश कुमार का कहना है कि पीड़ित सरपंच का नाम सीताराम है। वीरवार यानी 5 दिसंबर की शाम को सीताराम प्रजापति समाज में हुए झगड़े के मामले में दोनों पक्षों से बात कर रहे थे। उस दौरान गांव के ही तीन युवक उदयवीर व लोकेश और प्रदीप वहां आ गए। तीनों अपनी-अपनी बाइकों पर सवार सरपंच के घर के सामने आकर खड़े हो गए।

उस दौरान उदयवीर ने जेब से बंदूक निकालकर हत्या करने के इरादे से सीताराम पर फायर कर दिया। उस दौरान मौके पर मौजूद सीताराम के भतीजे मंजीत ने उदयवीर को धक्का दे दिया। फायरिंग का शोर सुनकर मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई।

Also Read: हरियाणा में पुलिस की मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में बिहार के बदमाश विपिन को लगी गोली, जमानत पर था बाहर

पहले भी मिली है जान से मारने की धमकी

गांव वालों ने तीनों आरोपियों को हथियार समेत पकड़ लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में सरपंच की जान बच गई। घटना के बारे में पता लगते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, तीनों को पकड़ लिया। सरपंच ने बताया कि पंचायती जमीन को खाली कराने का नोटिस देने की रंजिश में उन पर हमला किया गया है।

उनका कहना है कि उदयवीर पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दे चुका है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से, एक देसी कट्टा, एक जिंदा राउंड व छह चले हुए खाली खोल बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Also Read: रोहतक में गैंगस्टर राहुल बाबा और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश की मौत

5379487