सैनी सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी स्कूलों में सिखाया जाएगा योगा, 857 योग टीचर्स की होगी भर्ती

Yoga Teacher Jobs
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Yoga Teacher Jobs: हरियाणा सरकार ने 857 योग टीचरों को नियुक्त करने का फैसला लिया है। इसे लेकर स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें योग को प्रोत्साहित करने के फैसले लिए गए हैं।

Yoga Teacher Jobs: हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में योग सिखाने का फैसला लिया है। इसके तहत 857 योग सहायकों की नियुक्ति भी की जाएगी। सीएम सैनी के आदेश पर इस फैसले को लेकर हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप आर्य, स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राज्यपाल के बीच बैठक हुई। बैठक में योग और प्राकृतिक चिकित्सा को प्रोत्साहित करने के लिए फैसले लिए गए हैं। सैनी सरकार की ओर से योगासन के खिलाड़ियों को ग्रेडेशन सर्टिफिकेट, नकद पुरस्कार और छात्रवृत्ति सुविधा भी दी जाएगी।

योगशालाओं के लिए 8 करोड़ रुपये को मंजूरी
बैठक में फैसला लिया गया कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र को स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा बैचलर ऑफ नेचुरोपैथी एवं योगिक साइंस (बीएनवाइएस) और नेचरोपैथी कॉलेज की भी स्थापना की जाएगी। बता दें कि पीएम, मॉडल संस्कृति और क्लस्टर स्कूलों में 857 योग सहायकों को नियुक्त किया जाएगा।

बैठक में योगशालाओं के नवीनीकरण के लिए 8 करोड़ रुपये की राशि को भी स्वीकार किया गया है। हरियाणा योग आयोग के अध्यक्ष डॉक्टर जयदीप आर्य का कहना है कि सूर्य नमस्कार अभियान के पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पंचकूला में 27 मई को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

Also Read: मशहूर डांसर सपना चौधरी आज भावुक, फैंस को दिया इमोशनल संदेश

एक हजार नई योगशाला बनाने का टारगेट
डॉक्टर जयदीप आर्य का कहना है कि 1 साल में करीब एक हजार नई योगशालाओं को बनाने की योजना बनाई गई है। आयुष डॉक्टरों को पतंजलि योगपीठ और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में विशेष योग ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके अलावा विश्वविद्यालय के लिए माडल योग पाठ्यक्रम भी विकसित किए जाएंगे।

Also Read: सीईटी रजिस्ट्रेशन के लिए 2 मई से खुलेगा पोर्टल, एग्जाम को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story