Logo
हरियाणा के पंचकूला में बर्थडे पार्टी में आए तीन लोगों गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हरियाणा के पंचकूला में रविवार देर रात को एक भयावह गोलीबारी की घटना सामने आई है। पिंजौर के होटल सल्तनत में जन्मदिन की पार्टी करने आए दिल्ली के दो युवकों और हिसार की एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वे तीनों पार्किंग में एक गाड़ी में बैठे थे और इसी दौरान कार में आए हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उनमें से दो मृतक मामा-भांजा थे और उनमें से एक पर पहले भी आपराधिक केस दर्ज थे। यह मामला गैंगवार का माना जा रहा है, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

जन्मदिन की पार्टी मनाने पहुंचे थे

जानकारी के मुताबिक, जीरकपुर निवासी ​​रोहित भारद्वाज अपना बर्थडे मनाने के लिए 8-10 दोस्तों के साथ पिंजौर के होटल सल्तनत में पहुंचा था। इस दौरान होटल के बाहर पार्किंग में दिल्ली निवासी विक्की, उनके भांजे विनीत और हिसार कैंट की रहने वाली निया एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे थे। तभी एक गाड़ी में कुछ बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। बदमाशों ने करीब 15-16 राउंड गोलियां चलाईं। जिसमें गोली लगने से विक्की, विनीत और निया की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हमले में मारे गए विक्की और विनीत मामा-भांजे थे। विक्की के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और साथ ही इसमें 2019 का पंचकूला के सेक्टर-20 थाने में दर्ज एक मामला भी शामिल है। पुलिस ने इस हमले को गैंगवार से जोड़ते हुए इसकी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के पहुंचने से पहले होटल स्टाफ और मैनेजर फरार

घटना की सूचना मिलते ही डीसीपी मुकेश मल्होत्रा, डीसीपी मनप्रीत सूदन, और डीएसपी कालका चौकी इंचार्ज अमरावती तुरंत मौके पर पहुंचे। जहां पर पता चला कि होटल का मैनेजर मनील मोंगिया और स्टाफ घटना के बाद से ही फरार हो गए हैं। पुलिस पूरी घटना का पता लगाने के लिए उनकी तलाश में जुटी हुई है और होटल प्रबंधन के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

पार्टी में आए लोगों से पूछताछ

तीनों मृतक के शवों को पंचकूला के सेक्टर-6 अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं। मृतकों के दोस्तों और पार्टी में आए अन्य सभी लोगों से पूछताछ जारी है।

गैंगवार से जोड़कर जांच कर रही पुलिस

अभी तक हमला करने वाले लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। जिसके लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। इस घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है और लोग इसे आपसी दुश्मनी का नतीजा मान रहे हैं। फिलहाल, पुलिस सभी एंगल पर इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: यमुनानगर में दिनदहाड़े युवक की हत्या: छह लोगों ने किए धारदार हथियार से किए ताबड़तोड़ वार, भाई ने बताई पूरी घटना

5379487