Haryana Politics: हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा आज बड़ी मुसीबत में फंस गए। वे पंचकूला में आज एक लिफ्ट में फंस गए। उनके लिफ्ट में फंसने की सूचना पाते ही हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लिफ्ट को खुलवाने के लिए मैकेनिक को बुलाया गया। लेकिन, उन्हें लिफ्ट से बाहर निकालने में करीब 25 मिनट का समय लगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हरियाणा के पंचकूला में आज 19 नवंबर मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। BJP के पंच कमल ऑफिस में होने वाली इस बैठक में नेताओं के पहुुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। इस मीटिंग में पिछले चुनाव में बीजेपी नेताओं के हार पर चर्चा होनी थी। बैठक में सीएम सैनी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, संगठन महामंत्री फणीन्द्र नाथ शर्मा और राज्यसभा सांसद सुभाष बराला भी मौजूद रहे।
मीटिंग के लिए जाते समय हादसा
पंचकूला के पंचकमल ऑफिस में जब भाजपा नेता कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा विधायक दल की मीटिंग के लिए जा रहे थे, तब उस दौरान वह लिफ्ट में फंस गए। श्याम सिंह राणा के साथ नलवा के विधायक रणधीर पनिहार समेत लिफ्ट में 4 लोग मौजूद थे। कहा जा रहा है कि लिफ्ट में ओवरलोड होने की वजह से यह हादसा हुआ था।
मामले के बारे में पता लगने पर मौके पर पुलिस पहुंच गई, जिसके बाद लिफ्ट में फंसे सभी लोगों को पानी और जरूरत का दूसरा सामान भेजा गया। करीब 25 मिनट तक मंत्री श्याम सिंह राणा लिफ्ट में फंसे रहे। सभी को लिफ्ट और गेट में बने गैप में से खींचकर बाहर निकाला गया।
विधानसभा चुनाव में हार के कारणों पर मंथन
बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह ने मंत्रियों से विधानसभा चुनाव के साथ-साथ सदस्यता अभियान को लेकर भी चर्चा की है। मीटिंग में 42 हारे हुए कैंडिडेटों को भी पंचकूला बुलाया गया था। बता दें कि सैनी सरकार के 8 मंत्री और विधानसभा स्पीकर चुनाव हार गए थे। सिर्फ 2 ही मंत्रियों को चुनाव मे जीत हासिल हुई है, जिनमें पानीपत से महिपाल ढांडा और बल्लभगढ़ सीट से मूलचंद शर्मा शामिल है।
Also Read: बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने निभाया 24 साल पुराना वादा, PSO के बेटे की सगाई में हुए शामिल