Logo
Haryana Olympic Association: हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन चुनाव में सभी पदों पर नॉमिनेशन के लिए आज 27 मार्च को आखिरी दिन था। 30 मार्च को चुनाव के लिए वोटिंग होगी।

Haryana Olympic Association Election: हरियाणा में 30 मार्च को हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के चुनाव होने वाले हैं। इस चुनावी मैदान में प्रदेश के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार भी उतर गए हैं। उन्होंने सेक्रेटरी जनरल पद के लिए नॉमिनेशन किया। गुरुवार को मंत्री कृष्ण लाल पंवार पंचकूला स्थित में संघ के ऑफिस में पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा के खिलाड़ी आगामी ओलंपिक में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। पंचायत मंत्री के साथ ही यमुनानगर के भारत भूषण प्रेसिडेंट पद के लिए नामांकन किया। बता दें कि गुरुग्राम से बीजेपी विधायक मुकेश शर्मा ने भी वाइस प्रेसिडेंट के लिए नॉमिनेशन किया हुआ है।

क्या बोले पंचायत मंत्री पंवार?

पंचकूला में ओलंपिक एसोसिएशन चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के बाद मंत्री पंवार ने कहा कि उन्होंने जनरल सेक्रेटरी पद के लिए नॉमिनेशन कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरे देश की निगाहें हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन पर रहती है। ओलंपिक खेलों के दौरान लोग यही सोचते हैं कि हरियाणा के खिलाड़ी मेडल लेकर आएंगे। साथ ही मंत्री पंवार ने बताया कि हरियाणा सरकार प्रदेश में खेलों के लिए 2 हजार नर्सरियां बनाने जा रही है। उन्होंने दावा किया कि बच्चों को नर्सरी से ही तैयार किया जाएगा, जो नेशनल लेवल के खिलाड़ी बनकर उभरेंगे।

30 को होगा ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव

दरअसल, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के रिटर्निंग अधिकारी की ओर से चुनाव का शेड्यूल जारी किया गया था। उसके अनुसार, आज 27 मार्च को नॉमिनेशन का आखिरी दिन है। एसोसिएशन के सभी पदों पर नॉमिनेशन फाइल करने के लिए 26 और 27 मार्च का समय दिया गया था। इसके अगले दिन 28 मार्च को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। साथ ही अगर कोई उम्मीदवार अपना नामांकन वापस लेना चाहता है, तो उसके पास 29 मार्च की शाम 5 बजे तक का समय रहेगा। वहीं, ओलंपिक एसोसिएशन चुनाव के लिए 30 मार्च को वोटिंग होगी और उसी दिन शाम को रिजल्ट भी घोषित कर दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में ओलिंपिक एसोसिएशन चुनाव: HOA के रिटर्निंग अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने जारी किया शेड्यूल, इस दिन होंगे इलेक्शन

5379487